Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सियासी अदावत : प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेद्र सिंह नेगी का ये रिश्‍ता पुराना है

सियासी अदावत : प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेद्र सिंह नेगी का ये रिश्‍ता पुराना है

PEN POINT, DEHRADUN : उत्‍तराखंड सरकार के कै‍बिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते दिन सरे राह उन्‍होंने सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक युवक के साथ मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल गनर के साथ खुद भी युवक पर हाथ साफ कर रहे हैं। वहीं मंत्री की ओर से आरोप है कि पहले युवक ने उन पर हमला किया। यानी युवक के हमले से गुस्‍साए मंत्री जी ने जवाबी कार्रवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी। मंत्री के साथ मारपीट की यह घटना चंद मिनटों में घटित नहीं हुई। यह ऋषिकेश की स्‍थानीय राजनीति का एक चेहरा है। जो कल खुलकर सामने आ गया। जबकि दोनों के'Pen Point बीच अदावत पुरानी है।

अब आते हैं सुरेंद्र सिंह नेगी पर। ऋषिकेश में पार्षद का चुनाव लड़ चुका सुरेंद्र सिंह नेगी कट्टर हिंदूवादी विचारधारा से प्रेरित है। सोशल मीडिया में वह अपनी इस छवि को पूरी तरह दर्शाता है। लगभग हर पोस्‍ट पर जय श्री राम का नारा और गले में भगवा गमछा डाले उसके कई फोटो दिख जाते हैं। ऋषिकेश में ही परचून की दुकान चलाने के साथ ही उसे समाज सेवा का भी शौक है। समाज से जुड़े कई मु्द्दों पर वह फेसबुक पर भी मुखर रहता है।

चर्चित अंकिता भंडारी हत्‍याकांड में आरोपियों को सजा की मांग को लेकर भी वह मुखर रहा। इस मामले पर उसने फोसबुक पर आक्रामक पोस्‍ट भी डाली हैं। अंकिता भंडारी को न्‍याय लिए धरना प्रदर्शन में वह बढ़ चढ़कर शामिल रहा और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक करता रहा है। वहीं समाज में बदलाव को लेकर चिंतन करती कई अन्‍य पोस्‍ट भी नजर आती हैं।

लेकिन सबसे खास हैं ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अ'Pen Pointग्रवाल के खिलाफ सीधे चुनौती वाले अंदाज में पोस्‍ट लिखी गई हैं। 25 अक्‍टूबर 2022 को अग्रवाल के फेसबुक पेज पर खुद को ब्‍लॉक किये जाने की जानकारी भी साझा करते हुए उसने लिखा है- यह डर अच्‍छा लगता है, चदि यह सामने वाले गद्दार की आंखों में दिखे।

इससे पहले इसी दिन प्रेमचंद अग्रवाल की दीपावली वाली पोस्‍ट को उसने झूठा बताते हुए शेयर किया था। जिसके बाद अग्रवाल ने उसे ब्‍लॉक कर दिया। जवाब में उसने ब्‍लॉक इन्‍फॉमेंशन शेय'Pen Pointर करते हुए लिखा है- कुछ समझे या और तीर निकलवाना चाहते है, तरकश से। जयश्रीराम

विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी की ओर सुरेंद्र सिंह नेगी का रूझान रहा। उसके पोस्‍टर भी उसने फेसबुक पर साझा किये हैं। कट्टर हिंदूवादी होने के बावजूद उसने भाजपा प्रत्‍याशी प्रेमचंद अग्रवाल से प्रचार से दूरी बनाए रखी।

जाहिर है कि प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच बैर नया नहीं है। घटना के बाद आए मंत्री के बयान ने ही इसकी तस्‍दीक कर दी थी। मंत्री के मुताबिक वह एक ब्‍लैकमेलर है और ऋषिकेश में ऐसी घटनाओं में उसका नाम जरूरत आता रहा है।

ऐसा भी नहीं है कि सुरेंद्र सिंह नेगी अकेले दम पर स्‍थानीय राजनीति में अग्रवाल से लोहा ले रहा है। स्‍थानीय लोगों और पत्रकारों से बातचीत से पता चलता है कि सुरेंद्र सिंह नेगी उन चंद चेहरों में से है जो खुलकर मंत्री की खिलाफत करते रहे हैं। पर्दे के पीछे उनकी ही पार्टी के कई लोग शामिल हो सकते हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required