Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • प्रदूषण: दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, देहरादून की भी हवा खराब

प्रदूषण: दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, देहरादून की भी हवा खराब

सर्दियों की शुरूआत के साथ ही देश की राजधानी की हवा में जहर बढ़ने लगा है। नवंबर महीने के पहले हफ्ते में ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर मे हवा में प्रदूषण का स्तर चौंकाने वाली रफ्तार से बढ़ा है। हालात ये है कि दिल्ली में लोग मॉर्निंग वॉक करने से भी कतराने लगे हैं। दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। जिसके चलते हर बार की तरह इस बार की सर्दियों में भी दिल्ली के लोगों को दमघोंटू माहौल को झेलना पड़ सकता है। ंसेंटर फॉर साइंस ऐड एनवायरनमेंट की हालिया रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि यह दिल्ली और एनसीआर में पीएम 2.5 का स्तर 68 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जो कि प्रदूषण की बहुत गंभीर स्थिति को बताता है।

सीएसई के अनुसार इस गंभीर स्थिति के बाद दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के सभी प्रमुख स्रोतों जैसे वाहन, उद्योग, बिजली संयंत्र, अपशिष्ट जलाने और ठोस ईंधन आदि पर गंभीर कार्रवाई की जरूरत है। यही नहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही दिल्ली में एनओटू नाइट्रोजल ऑक्साइड भी औसतन 60 फीसदी बढ़ गया। बता दें कि एनओटू हवा में एनओटू वाहनों से आता है।

सीएसई के अध्ययन पर गौर करें तो पिछले पांच सालों के आंकड़े कहते हैं कि दिल्ली में पीएम 2.5 बढ़ने की शुरूआत अक्टूबर में ही हो जाती है। लेकिन इस साल की स्थिति कुछ अलग है। इस बार सितंबर के दूसरे पखवाड़े से पीएम 2.5 के स्तर में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई थी। उल्लेखनीय है कि इस बार सितंबर और अक्टूबर के दौरान सामान्य से कम बारिश के कारण खराब हवा वाले दिनों की शुरूआत जल्दी हो गईं यही वजह है कि कम समय के भीतर ही प्रदूषण में भारी बढ़ोत्तरी हो गई।

हवा की गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली में यह अति गंभीर श्रेणी में है। जहां एयर क्वलिटी इंडेक्स 39 से बढ़कर 454 पर पहुंच गया है। इसके अलावा अलावा फरीदाबाद में इंडेक्स 450, गाजियाबाद में 394, गुरुग्राम में 402, नोएडा में 414, ग्रेटर नोएडा में 410 पर पहुंच गया है।

उत्तराखंड की राधानी देहरादून की बात करें तो यहां भी हवा खराब हो गई है। 6 नवंबर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 98 तक पहुंच गया है। दरअसल एयर क्वालिटी इंडेक्स 35 से उपर होने पर वायु की गुणवत्ता खराब यानी दूषित मानी जाती है। देहरादून शहर के कई हिस्सों में यह 100 से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। वहीं देहरादून के निकट औद्योगिक शहर कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 114 तक दर्ज किया जा रहा है। हवा की गुणवत्ता के वर्गीकरण के लिहाज से इस स्तर को मॉडरेट यानी संतोषजनक श्रेणी में रखा गया है। लेकिन 35 से उपर का इंडेक्स वाली हवा स्वास्थ्य के लिये नुकसाानदेह मानी जाती है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required