प्रदेश कार्यसमिति में G 20 सम्मलेन को लेकर पार्टी उत्साह में
पेन पॉइंट, देहरादून : उत्तराखंड बीजेपी की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली प्रदेश कार्यसमिति सोमवार को सम्पन्न हो गयी। इस कार्यसमिति में जँहा सरकार व संगठन के बीच बेहतरीन तालमेल कैसे बने ? केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए ? इसके अलावा इसी साल देश में होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर भी कार्यसमिति में चर्चा हुई है। इस सम्बन्ध में बीजेपी सह प्रभारी लोकसभा सांसद रेखा वर्मा ने बताया इसबार जी 20 की मेजबानी करने का मौका भारत को मिला है।
इस सम्मेलन के बारे में बताते हुए सह प्रभारी ने बताया कि आने वाले देशों के प्रतिनिधियों के सामने हमारे प्रदेश व देश की संस्कृति भेष-भूषा , खानपान आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसीलिए हाल ही में कृषि मंत्रालय ने अपने मिलट प्रोग्राम में मोठे अनाजों से बने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का काम किया है। जिससे हमारे देश में उत्पादित अनाजों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके। इस बार भारत सरकार ने इसे नया स्वरुप देने की दिशा में कदम बढ़या है। इससे देश के हर क्षेत्र की विशेषता को बढ़ावा मिलाने की उम्मीद है।