Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पुरोला : नहीं हो सका महापंचायत का आयोजन, तनाव में बीता पूरा दिन

पुरोला : नहीं हो सका महापंचायत का आयोजन, तनाव में बीता पूरा दिन

– प्रशासन मुस्तैदी और धारा 144 के चलते नहीं आयोजित हो सकी पुरोला में महापंचायत, यमुना घाटी में जगह जगह लोगों ने किया प्रदर्शन
PEN POINT, PUROLA : पुरोला में बीते महीने के आखिर में कथित लव जिहाद प्रकरण के बाद पुरोला नगर क्षेत्र में 15 जून को बुलाई गई महापंचायत का आयोजन नहीं हो सका। पुरोला नगर क्षेत्र में प्रशासन की ओर से 14 जून को धारा 144 लागू की गई, साथ ही देर शाम महापंचायत बुलाने वाले आयोजकों से वार्ता कर महापंचायत का फैसला रद किया गया। पुरोला क्षेत्र को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पुरोला पहुंचने वाले मार्गों पर भी बेरिकेड लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। लेकिन, इसके बावजूद महापंचायत के आयोजन के लिए देहरादून से बजरंग दल के चार सदस्य प्रशासन पुलिस को छकाकर पुरोला नगर पंचायत मैदान में पहुंच गए और धरने पर बैठ गये। हालांकि, उन्हें निराशा तब हाथ लगी जब मैदान में उनके समर्थन के लिए स्थानीय लोग नहीं जुटे और कुछ देर तक मैदान में देश भर से आई मीडिया को बयान देने के बाद बजरंग दल के इन कथित सदस्यों ने भी सामान समेट कर वापसी की।
पुरोला में बीते महीने 25 मई को एक मुस्लिम व एक हिंदु युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने का प्रकरण सामने आया था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इसके बाद पुरोला में बाहरी व्यापारियों खासकर मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। करीब पखवाड़े भर से अधिक समय से मुस्लिम व्यापारियों की दुकाने बंद है तो दर्जन भर मुस्लिमों ने पुरोला में दुकाने खाली कर पलायन कर लिया। तब विरोध प्रदर्शन के बीच क्षेत्र में बाहरी मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ महापंचायत करने का फैसला लिया था। बाद में इस मामले में देवभूमि रक्षक दल, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई अन्य हिंदुवादी संगठनों ने भी हिस्सा लेने का एलान किया। इन संगठनों से जुड़े लोग पूर्व में भी मुस्लिम समुदाय के लिए नफरती बयान देने के लिए विवादित रहे हैं। पुरोला में होने वाली इस महापंचायत के एजेंडे को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में 14 जून को धारा 144 लागू कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। तो वहीं पुरोला पहुंचने वाले मार्गों नौगांव, डामटा में भी बेरिकेड लगाकर पुलिस बल तैनात कर महापंचायत में हिस्सा लेने आ रहे लोगों को रोक दिया गया।
प्रशासन ने 14 जून देर रात तक व्यापार मंडल पुरोला के साथ बैठक कर प्रस्तावित महापंचायत को रद करने को मना लिया। 14 जून की आधी रात को व्यापार मंडल ने प्रस्तावित महापंचायत को रद करने का फैसला लिया। तो गुरूवार को महापंचायत का आयोजन तो नहीं हो सका लेकिन पुरोला में धारा 144 लगाने और महापंचायत के आयोजन रोकने के विरोध में पुरोला समेत नौगांव, बड़कोट समेत यमुना घाटी में व्यापार मंडलों ने बाजार पूरी तरह से बंद रखे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required