राहुल गाँधी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे उत्तराखंड, तीन दिन तक रहेंगे देवभूमि में !
Penpoint, Dehradun: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज संडे को उत्तराखंड पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह केदारनाथ धाम के चले गए हैं। इससे पहले राहुल गांधी साल 2013 में आई भीषण आपदा के बाद भी केदारनाथ धाम की 16 किमी पैदल यात्रा की थी।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गाँधी का क्रेज जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। वे वक्त-वक्त पर देश के अलग अलग हिस्सों के दौरे करते रहते हैं। हालाँकि आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राहुल गांधी का यह तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा पूरी तरह से धर्मी है। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ता या नेताओं से नहीं मिलेंगे। वे रविवार को इस धार्मिक दौरे के तहत दिल्ली से विशेष चार्टर विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। कुछ देर में ही वे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। उनकी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर पुलिस और संबंधित एजेंसियों के जवान तैनात रहे।
कांग्रेस कि तरफ से सोशल मेदे के जरिए जो जानकारी दी गयी है, उसके मुताबिक राहुल गाँधी की यह यात्रा पूरी तरह निजी और धार्मिक है। इस दौरान वे तीन दिन उत्तराखंड में ही रहेंगे। राहुल की यह यात्रा एकदम निजी व आध्यात्मिक यात्रा बताई जा रही है। इसीलिये कांग्रेस की तरफ से इस यात्रा के बारे में कोई ऑफिसियल कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। केदारनाथ से मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी केदारनाथ में रूद्राभिषेक करेंगे।