हटाए गए अध्यक्ष नेगी के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग
– नगर पालिका पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को पद से हटाने का समर्थकों ने किया विरोध, पुरोला में रैली निकालकर जताया विरोध
PEN POINT, DEHRADUN: हाल ही में शहरी विकास निदेशालय की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी को पद से हटाने के फैसले के विरोध में नेगी के समर्थकों ने शनिवार को पुरोला में विशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। नेगी के समर्थकों ने राज्य सरकार पर पुरोला के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हरिमोहन नेगी पर लगाए गए आरोपों को निराधारा बताया।
बीते दिनों शहर विकास निदेशालय की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी को उनके पद से हटा दिया थाा। हालांकि, शहरी निदेशालय की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को हरिमोहन सिंह नेगी ने सिरे से खारिज करते हुए राज्य सरकार से पुरोला में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी करने की चुनौती दी है। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी को पद से हटाने के विरोध में पुरोला में नेगी के समर्थकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार समेत नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जुलूस निकालकर मुख्य बाजार में जनसभा का आयोजन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने राज्य सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि पुरोला नगर पंचायत में तीन सालों से लगातार जांच पर जांच करवाते रहे लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष हर जांच में निर्दोष पाए गए लेकिन अब उन पर झूठे आरोप लगाकर लोकतंत्र का गला घोट कर अलोकतांत्रिक तरीके से उन्हें हटा कर जनमत का और पुरोला अपमान किया है।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने पहले पुरोला की छवि बिगाड़ने के लिए यहां सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की लेकिन पुरोला के लोगांे ने भाजपा को करारा जवाब दिया तो अब नगर पंचायत पुरोला की तस्वीर बदलने वाले अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर अलोकतांत्रिक तरीके से हटाकर पुरोला के साथ एक बार फिर छल किया है। वक्ताओं ने सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए मांग की है कि राज्य सरकार फिर से पुरोला में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाए तो जनता जवाब देगी वह किसके साथ है।
वहीं, पद से हटाए गए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके समर्थन में निकाला गए जुलूस के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन वह कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावना का सम्मान करते हैं। उन्हांेने कहा कि सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीका अपनाया और बेबुनियाद आरोपों पर हटाया है लेकिन यदि सरकार में दम है और खुद पर विश्वास है तो तुरंत चुनाव करवाकर देखें कि जनता किसके साथ है और कौन भ्रष्ट है।