राम मंदिर : बीजेपी कांग्रेस में कौन राक्षसी और कौन ब्राह्मण कुल से
PEN POINT, DEHRADUN : राम मंदिर प्रतिष्ठा में शंकराचार्यों के शामिल न होने के निर्णय के बाद देश भर में सनातन परम्पराओं के नियमों के निर्वहन को लेकर गहन चर्चा जन सामान्य के सामने आ गई है. यह मामला अब पूरी तरह सियासी हो चला है. बीजेपी अपनी सुविधा के लिहाज से हिन्दू सनातन के इन चार प्रमुख स्तंभों के शीर्ष पदाधिकारियों के निर्णय की व्याख्या कर रही है. वहीं विपक्ष ने चारों शंकराचार्यों की बात में अपनी सहमती को शामिल करते हुए 22 दिसम्बर को अयोध्या न जाने का फैसला लिया है. इसके बाद से देश भर में बीजेपी और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों में तमाम प्रदेशों में इस पर जबरदस्त आपसी जबानी हमले हो रहे हैं. देव भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में भी यह जुबानी हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी शुरुआत प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से हुई, जिस का करारा जवाब देने में यहाँ कांग्रेस भी पीछे नहीं दिखाई दे रही है.
खबर के मुताबिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेसियों को राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शंकराचार्यों के न जाने के निर्णय का समर्थन कर खुद भी शामिल न होने के फैसले पर हमला बोला था. भट्ट कांग्रेस को राक्षसी प्रवृत्ति का कहने से भी नहीं हिचके. उन्होंने कहा की एक काल खंड में राक्षस ऋषियों के तप को भंग कर देते थे, तब भगवान राम ने ऐसे राक्षसों का बध कर दिया था. ऐसे में कांग्रेस को सोचना चाहिए कि वे भगवान के काम में बाधा न डालें, वरना भगवान राम उन्हें माफ़ नहीं करेंगे.
इस तरह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे शंकारचार्यों के निर्णय पर कुछ बोलने से खुद को तो बड़ी ही साफगोई से बचा लिया, लेकिन कांग्रेस की तुलना सीधे राक्षसों से कर डाली. अब भला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के ऐसे बयान से आहत कांग्रेस कहाँ चुप रहने वाली थी.
इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस से बात करते हुए बिना किसी लागलपेट के सीधे महेंद्र भट्ट पर निशाना साधा और उनके ब्राह्मण कुल में पैदाइश को ब्रह्मण कुल के लिए दुर्भाग्य पूर्ण करार दे दिया. माहरा ने कहा कि घट घट वासी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को अमर्यादित करने का काम बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि भट्ट और उनकी पार्टी सनातन के शीर्ष पुरुषों आदि शंकराचार्यों के द्वारा स्थापित नियमों को तोड़ने का काम कर रही है. ऐसे में ब्राह्मण समाज बीजेपी और महेंद्र भट्ट को कभी माफ़ नहीं करेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजनीति के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए हैं। उन्महोंने कहा कि हेंद्र भट्ट की बयान बाजी उनकी ओछी और छोटी मानसिकता को दिखाती है। वे अपनी गंदी और घिनौनी बयान बाजी से अपने ही संस्कारों का परिचय दे रहे हैं।
दसौनी ने कहा कि लोकतंत्र में जितना सत्ता पक्ष महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण विपक्ष भी है और देश और प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते महेंद्र भट्ट को कांग्रेस के प्रति सम्मानजनक शब्दावली में बात करनी चाहिए।