जहाँ हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, वहां अब NHAI ये करने जा रहा है
पेन पॉइंट, देहरादून : हाल ही में पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना का कारण नारसन में नहर को बताया जा रहा था। राजवाहे के कारण हाईवे शंकरा हो रहा था, जिससे यहाँ पर एक्सीडेंट हो रहे थे।
खबर के मुताबिक अब इस राजवाहे को शिफ्ट करने जा रही है और एनएचएआई यहाँ पर सर्विस लेन बनाने जा रहा है। ऐसे में यहाँ होने हादसों को रोका जा सकता है।
बता दें कि काफी समय से सिंचाई विभाग एनएचएआई को एनओसी नहीं दे रहा था, जिस कारण यह नहर हाईवे के किनारे पर आ रही थी। इससे यह हाईवे संकरा हो रहा था। लेकिन अब एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई ने इस पर काम शुरू कर दिया है। साइट इंजीनियर ने बताया कि तकरीबन 20 दिन में कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।