सोशल मीडिया पर राम मंदिर प्रतिष्ठा में कौन-कैसे दिखा देखिए …
PEN POINT, DEHRADUN : आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ. देश भर में बीजेपी इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित नजर आई. ऐसे में उत्तराखंड के बीजेपी सहित आम लोगों के साथ कई अन्य नेता भी राम के रंग में नजर आए. उन्होंने अपने आज के इस भव्य कार्यक्रम को सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक भी किया . आइए कुछ तस्वीरों के जरिये देखते हैं किस ने इस मौके को लोगों के साथ साझा किया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने फेसबुक मीडिया पेज राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की यह तस्वीर शेयर की .
राम मंदिर प्रतिष्ठा के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरुओं की तस्वीरों के साथ यह सन्देश भी साझा किया .
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में रह कर ही, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पूजा पाठ तो किया ही . साथ अपने सोशल मीडिया के जरिए इस ऐतिहासिक पल को साझा किया.
उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज इस मौके पर अयोध्या में मौजूद रहे. उनके सोशल मीडिया फेसबुक पर वे राम मंदिर की भव्य तस्वीर साझा करते नजर आए.
उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुबोध उनियाल ने भी फेसबुक पर ये विडियो और फोटो शेयर की है .
बीजेपी के नेता और धामी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे धन सिंह रावत अपने विधान सभा क्षेत्र में मौजूद रहे वहां कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान तस्वीरें शेयर की हैं .
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने राम मंदिर के इस कार्यक्रम के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत की और अपने सोशल मीडिया के जरिये तस्वीरें और विडियो साझा किए .
उत्तराखंड में एक मात्र महिला मंत्री रेखा आर्या ने भी विभिन्न तस्वीरें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शेयर की हैं.
ऋषिकेश विधायक और उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल तो पूरी तरह राम माय कार्यक्रम की झलकियाँ साझा करते नजर आए .
उत्तराखंड सरकार में युवा मंत्री और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी इस भव्य कार्यक्रम की तस्वीरों को अपने समर्थकों के लिए अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है .
कोटद्वार से बीजेपी की विधायक और विधान सभा स्पीकर ऋतू खंडूरी इस मौके पर अपने विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं . उन्होंने ये तस्वीरें इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सोसिअल्मेडिया पर डाली हैं .
इसके इतर राम के प्रति अपनी आस्था जाहिर करते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज के इस दिन को पूजा पाठ कर सबके साथ तस्वीरों और विडियो के जरिये पहुंचाया.
इसके अलावा कांग्रेस नेता और गढ़वाल सीट से लोकसभा उम्मीदवार रहे मनीष खंडूरी ने भी राम मंदिर के इस भव्य आयोजन के मौके पर इस तस्वीर के जरिये दर्शाया अपनी भावनाएँ शेयर की .
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने भी राम मंदिर के कार्यक्रम को इस तरह सोशल मीडिया के जारी शेयर किया .