सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन : 10 मजदूर निकाले गए बाहर, कुछ देर में सुरक्षित बाहर होंगे सभी 41 मजदूर
PEN POINT, SILKYARA, UTTARA KHAND: दीवाली के दिन से सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को विभिन्न स्तरों पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका। अभी तक दस मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। कुछ ही देर में सभी 41 मजदूर पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की करीब 19 एजेंसियां हर मुमुकिन कोशिश में जुटी रही. यहाँ तक इसमें सेना की मदद भी लेनी पड़ी. जिसमें आखिर कार सबसे पहले पाइप के जरिये रास्ता बनाने के लिए जारी तरीके से ही इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुँचाने में सफलता मिल गयी है.
कुछ देर पहले ही एक बार फिर सीएम सुरंग के अंदर गए। इसके बाद बाहर खड़ी एंबुलेंस स्टार्ट मोड में नजर आई। वहीं एक एंबुलेंस को सुरंग के मुहाने पर लाकर बैक पोजिशन में सुरंग के अंदर दाखिल कराया गया। बीती रात से अपने अंतिम मिशन पर जारी ये ऑपरेशन इस तरह आखिरी चरण में पहुंचा। सुरंग के उस पार NDRF और एसडीआरएफ के बचावकर्मी पहुंचे और इसके बाद सभी मजदूरों को बाहर लाने को प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।