सुब्रतो कप: 53 साल बाद फाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम, रचा इतिहास
Pen Point (Sports): प्रतिष्ठित Under-17 फुटबॉल प्रतियोगिता सुब्रतो कप में उत्तराखंड के एमेनिटी पब्लिक स्कूल (रुद्रपुर) का शानदार प्रदर्शन जारी है। नई दिल्ली में चल रहे 62वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उत्तराखंड की इस टीम ने मिजोरम को कड़े मुकाबले में हरा दिया। 23 अक्टूबर को प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल का मुकाबला चंडीगढ़ से होगा। इस तरह एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने इतिहास रचने के साथ ही उत्तराखंड के खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज कराई है।
एमेनिटी पब्लिक स्कूल और मिजोरम के बीच मुकाबले में एक कड़े टी-20 क्रिकेट मैच के सभी तत्व मौजूद थे। खेल के 15वें मिनट में एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने महेश के शानदार गोल से गतिरोध तोड़ दिया। उन्होंने खेल के आखिरी मिनट तक मामूली बढ़त बरकरार रखी। लेकिन, मिजोरम के फारवर्ड नगारथनमावल ने खेल के अंतिम 30 सेकंड में एकल दौड़ लगाई और स्कोर 1-1 से बराबर करने के लिए लक्ष्य हासिल किया। मिजोरम के खिलाड़ी की गेंद कौशल और सटीकता ने एमेनिटी डिफेंस को चकमा दे दिया।
अतिरिक्त समय के बाद पेनल्टी शूट आउट में संघर्ष हुआ और उसमें भी एमेनिटी पब्लिक स्कूल का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने कड़ा मुकाबला 8-7 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में चंडीगढ़ ने मणिपुर को एक गोल से हराया। मैच का एकमात्र गोल खेल के 74वें मिनट में लालचेनबा ने किया।
बता दें कि 53 साल बाद उत्तराखंड का कोई स्कूल सुब्रतो कप के फाइनल में पहुंच रहा है। इससे पहले गोरखा मिलिट्री स्कूल देहरादून ने 1964 और 2965 में यह टूर्नामेंट जीता था। जबकि 1961 और 1970 में इस स्कूल ने सु्ब्रतो कप में दूसरा स्थान हासिल किया था। जाहिर है कि गोरखा मिलिट्री स्कूल देहरादून के बाद, एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने सुब्रतो कप के फाइनल में पहुंचने वाला उत्तराखंड का दूसरा स्कूल बनकर इतिहास रच दिया हे।