Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • गुलमर्ग खेलो में इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के लिए टीम उत्तराखंड का गठन

गुलमर्ग खेलो में इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के लिए टीम उत्तराखंड का गठन

पेन पॉइंट, जोशीमठ: आगामी 10 से 14 फरवरी 2023 तक जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के तीसरे एडिसन में प्रतिभाग करने को उत्तराखंड की स्कीइंग टीम का चयन कर लिया गया है। टीम में कुल 33 एथलीट का चयन किया गया है। जिसमें 8 एथलीट रिजर्व एथलीट हैं। नन्दा देवी इंटर नेशनल स्कीइंग स्लोप औली में हुए स्टेट अल्पाइन स्कीइंग चैंपियनशिप में पदक विजेताओं और बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीटों का चयन उत्तराखड स्कीइंग & स्नो बोर्डिंग टीम में किया गया है।

इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने बताया कि गुलमर्ग नेशनल विंटर गेम्स के लिए प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है। आगे सभी एथलीटों को औली की बर्फीली ढलानों में अपना नियमित प्रशिक्षण और टाइमिंग बेहतर करने की उन्होंने सलाह दी है, ताकि गुलमर्ग की ढलानों पर प्रदेश के लिए एथलीटों को मेडल लाने में ज्यादा दिक्कत न हो।

टीम उत्तराखंड में सलेक्ट हुए ये एथलीट

सीनियर महिला,,, संगीता भट्ट, मानसी फर्स्वाण,एस, ठाकुर,
सीनियर पुरुष वर्ग,, अक्षय कवांण, शिवांचल सेमवाल,आयुष,सचिन कवांण(रिजर्व),
जू,अंडर 21, महिला वर्ग,मानशी फर्स्वाण,
जू अंडर 21 पुरुष वर्ग, विशाल पंवार, युवराज भंडारी, आयुष भट्ट (रिजर्व)
जू अंडर 18 महिला वर्ग, भारती भूजवान,भावना कंडारी, शोभा कवांण,
जू अंडर 18 पुरुष वर्ग, मयंक भंडारी,
जू अंडर 16 महिला वर्ग, महक कवांण, प्रियांशी भट्ट, मुस्कान कवांण,
मानसी कवांण (रिजर्व), कशिश कवांण (रिजर्व)
अंडर 16 पुरुष वर्ग, प्रियांशु कवांण, आयुष नेगी अमन कवांण, अक्षित डिमरी (रिजर्व)
जूनियर अंडर 14 गर्ल्स, रीता कवांण
जूनियर अंडर 14 ब्वॉयज, सूर्या ठाकुर, साहिल डिमरी, आयुष कवांण,ध्रुव कवांण(रिजर्व)
स्नो बोर्ड स्पर्धा,,,,
मयंक डिमरी, विक्रम रावत, अनुज भूज्वांन, सहदेव (रिजर्व) तुषार मर्तोलिया (रिजर्व)

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required