Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • आईपीएल में दिख सकते हैं उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ये चमकदार खिलाड़ी

आईपीएल में दिख सकते हैं उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ये चमकदार खिलाड़ी

Pen Point (Sports Desk ) : उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2023 में टिहरी टाइटंस ने फाइनल में पिथौरागढ़ चैंप्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विजेता टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रॉफी थमाई। बीसीसीआई की देखरेख में उत्तराखंड क्रिकेट ऐसोसिएशन ने इस टूर्नामेंट को बेहतर ढंग से आयोजित किया। जिसमें राज्य के करीब सौ खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। खिलाड़ियों के भविष्य के लिहाज से इस टूर्नामेंट को अहम माना जा रहा है। दरअसल बीसीसीआई हर राज्य में इस तरह की टी-20 लीग का आयोजन करवा रही है। जिससे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह बनाने का मौका मिल सकता है। उत्तराखंड से आकाश मधवाल और अनुज रावत पहले ही आईपीएल में खेल रहे हैं।

यूपीएल-2023 की बात करें तो इस बार कुछ खिलाड़ियों ने अपने चमकदार प्रदर्शन से उम्मीदें जगाई हैं। जानते हैं ऐसे चार टॉफ क्रिकेटर के बारे में जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये जल्द ही आईपीएल में दिख सकते हैं।

'Pen Point

अवनीश सुधा– उधम सिंह नगर की टीम की ओर से मैदान में उतरा यह खिलाड़ी दायें हाथ का बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज है। अवनीश उत्तराखंड की टीम के नियमित खिलाड़ी हैं और लिस्ट ए के 13 मैचों में उनके नाम 443 रन हैं, जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस यूपीएल में अवनीश को लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सिरीज चुना गया। हालांकि उनकी टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन उन्होंने अपने खेल के दम पर यह उपलब्धि हासिल की।

'Pen Point

अखिल सिंह रावत– टिहरी टाइटन्स के अखिल सिंह रावत की बल्लेबाजी का जलवा लगभग हर मैच में देखने को मिला। फाइनल में पिथौरागढ़ के खिलाफ विजयी छक्का लगाने से पहले वे टीम एक छोर पर टीम को संभाले हुए थे। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया और रोमांचक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। अखिल उत्तराखंड अंडर 19 टीम के कप्तान भी रहे हैं और उन्हें इस समय उत्तराखंड का सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जा रहा है।

'Pen Point

विशाल डंगवाल– यूपीएल में टिहरी टाइटन्स के जिन बल्लेबाजों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। विशाल डंगवाल भी उनमें शामिल हैं। तकनीकी रूप से बेहद संतुलित विशाल तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कठिन मैचों में उन्होंने अपनी टीम को उबारने में बड़ी भूमिका निभाई। डंगवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उततराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

'Pen Point

गिरीश रतूड़ी– देहरादून के गिरीश रतूड़ी ने बतौर ऑलराउंडर इस टूर्नामेंट में छाप छोड़ी है। दायें हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए जरूरी विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में भी तेजी से खेलते हुए टीम के लिए रन बटोरे। गिरीश भी उत्तराखंड टी-20 टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। राज्य के लिए खिलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

Cover Photo- Vikky Rawat

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required