Warning: preg_match_all(): Compilation failed: unmatched closing parenthesis at offset 62 in /home2/penporf9/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/replace-variables/class-post-variables.php on line 543

Warning: preg_match_all(): Compilation failed: unmatched closing parenthesis at offset 62 in /home2/penporf9/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/replace-variables/class-post-variables.php on line 543
पहाड़ की ये सैन्य अफसर बेटी जल्द लेह में होगी तैनात - Pen Point
Warning: preg_match_all(): Compilation failed: unmatched closing parenthesis at offset 62 in /home2/penporf9/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/replace-variables/class-post-variables.php on line 543

Warning: preg_match_all(): Compilation failed: unmatched closing parenthesis at offset 62 in /home2/penporf9/public_html/wp-content/plugins/seo-by-rank-math/includes/replace-variables/class-post-variables.php on line 543
Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पहाड़ की ये सैन्य अफसर बेटी जल्द लेह में होगी तैनात

पहाड़ की ये सैन्य अफसर बेटी जल्द लेह में होगी तैनात

PEN POINT, देहरादून : सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बेहद गर्व का मौक़ा है। जनदपद की होनहार बेटी ने CDS एंट्री से OTA(भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई)से प्रशिक्षण पूरा कर कमीशन हासिल कर लिया है। चांदनी ने ASC(आर्मी सर्विस कॉपर्स) में कमीशन पास कर लिया है। जल्द ही उनकी तैनाती लेह में हो जायेगी। बता दें कि चाँदनी ने 2021 में CDS की परीक्षा दी और 2022 में फाइनल मेरिट में ऑल इंडिया लेबल पर 5वीं रैंक हासिल की थी।

चांदनी ने पिथौरागढ़ के एक कोचिंग सेंटर से अपनी तैयारी की। पहाड़ की इस बेटी ने साबित किया कि मेहनत का मतलब क्या होता है और इसे कैसे हासिल किया जाता है। उधयुनि (भड़कटिया) गाँव की बेटी चांदनी कुँवर को सोशल मीडिया पर पर बधाइयों की बाढ़ आ गयी है।

उत्तराखंड की इस बेटी ने भारतीय सेना की वर्दी पहनने का सपना बहुत पहले से ही देखना शुरू कर दिया है। उसका वो सपना चेन्नई में पूरा हो गया। चेन्नई में जब वो भारतीय सेना का हिस्सा बनी तब उनके परिजन साथ में ही थी। चांदनी ने पिथौरागढ़ के मानस एकेडमी से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं थी और इंटर में स्कूल भी टॉप किया था।

बता दें कि एक दौर में सेना में केवल पुरुषों को ही भर्ती होने का मौक़ा मिलता था, लेकिन जैसे ही मौका मिला तो बेटियों ने अपना परचम लहराने में कोई कसार नहीं छोड़ी। बदलाव का ये दौर समाज के लिए बहुत जरूरी हो गया है। बेटियों के आगे बढ़ने से समाज में फैली कुरीतियां कम होंगी। ऐसे में समाज का वह वर्ग भी जागरूक होगा, जो बेटियों को महज घर की चार दीवारों में कैद कर रखना चाहते है ।

उत्तराखंड में जिस प्रकार से बेटे फौज में भर्ती होते हैं, उसी तरीके से अब बेटियां भी इस रास्ते पर निकल पड़ी हैं। वहीं सैनिक स्कूलों में भी बेटियों को प्रवेश मिलने की शुरुआत हो गई है, जो भविष्य में सुखद नतीजे देगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required