जुलाई तक तैयार हो जाएगा UCCC का पहला ड्राफ्ट
समान नागरिक संहिता कर रही राज्य से मिले सुझावों का अध्ययन, ड्राफ्टिंग का एक तिहाई काम भी हुआ पूरा
PEN POINT, DEHRADUN : उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जो समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहा है। इसके लिए बीते साल से ही तैयारियां चल रही है। समान नागरिक संहिता के लिए आम लोगों के भी सुझाव मांगे गए थे, अब जब विशेषज्ञ समिति को सभी सुझाव मिल चुके हैं तो इस कानून के पहले ड्राफ्ट को जारी करने की तैयारियां भी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि जुलाई महीने तक समान नागरिक संहिता का पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया जाएगा।
बीते साल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने का वायदा किया था। प्रचंड बहुमत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वायदे को हकीकत में बदलने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर समान नागरिक संहिता बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया। इसके लिए जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (सेनि.) की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। समिति ने सबसे पहले सुझाव लेने का अभियान चलाया था। ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सुझाव मांगने के अलावा समिति ने पूरे प्रदेश का दौरा कर लोगों से सुझाव लिए थे। इस बीच समिति का कार्यकाल भी छह महीने बढ़ाकर इसे 27 मई तक कर दिया था। जिलावार जुटाए गए सुझावों के आधार पर अब उनका अध्ययन किया जा रहा है। समिति से जुड़े लोगां की माने तो इस पर एक तिहाई काम पूरा हो चुका है और ड्राफ्ट का काम भी तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई महीने तक पहला ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।