Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • UKPSC : थ्री लेयर सुरक्षा में 16 परीक्षा केंद्रों पर PCS मेंस परीक्षा

UKPSC : थ्री लेयर सुरक्षा में 16 परीक्षा केंद्रों पर PCS मेंस परीक्षा

प्रदेश के 16 केंद्रों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस मेंस की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। एग्जाम सेंटर के पास धारा-144 लागू है और प्रशासन ने किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल नए नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

देहरादून/हरिद्वार/हल्द्वानी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रदेश में 16 केंद्रों पर पीसीएस मेंस की परीक्षा करा रहा है। परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर के पास धारा-144 लागू है और छात्रों को कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया है। एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है और हर सेंटर पर पूरे परीक्षा का वीडियोग्राफी कराया जा रहा है।

एग्जाम सेंटर के बाहर अभिभावकों का कहना है कि इस बार हो रही परीक्षा को लेकर उनके मन में किसी भी तरह का कोई संशय नहीं है. परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है और उनके बच्चों को सफलता जरूर मिलेगी, थ्री लेयर सिक्योरिटी में परीक्षा।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून के 16 सेंटरों पर परीक्षा हो रही है। हरिद्वार में परीक्षा के लिए पांच सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 1716 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। बात देहरादून की करें तो सात एग्जाम सेंटर पर 2213 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।

उधर, कुमाऊं के लिए हल्द्वानी में चार एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 1707 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. वहीं, परीक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की टीमें भी अलर्ट हैं। प्रशासन ने अभ्यर्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल नए नकल विरोधी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पीसीएस मुख्य परीक्षा 23-26 फरवरी के बीच होगी, जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रोडवेज बसों में अभ्यर्थी अपने सेंटर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required