Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • अज्ञात लोगों ने जंगल में लगाई आग, सेब के बगीचों को हुआ बड़ा नुकसान

अज्ञात लोगों ने जंगल में लगाई आग, सेब के बगीचों को हुआ बड़ा नुकसान

PEN POINT, UTTARKASHI : उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी में आराकोट स्थित चिंवा में अंबेडकर ग्राम जागटा के कोशाली तौक और दुचानु के जला तोक में अज्ञात लोगों ने जंगल में आग लगा दी। इस घटना में जानल से सटे सेब के बगीचों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

तापमान में भारी गिरावट, अगले चार दिन बढ़ेगी ठिठुरन

गौरतलब है कि इन दिनों पहाड़ी इलाकों में कई जगह जंगल धू धू कर जल रहे हैं। इससे वहां काफी धुंध भी देखने को मिल रही है। खबर के मुताबिक वहीं उत्तरकाशी जिले के इस क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने जंगल में लगाई है। इस आग का खामियाजा पास में ही सेब के सात काश्तकारों को भी भारी पड़ गया है।

काश्तकारों के मुताबिक सेब के बगीचे तक पहुंची जंगल की आग से करीब 2000 से ज्यादा सेब के पेड़ों को कहती पहुंची है। इस आग कि घटना में बगीचे में बनाया गई आवासीय छानिया भी जलकर रख हो गयी हैं। पीड़ित काश्तकारों ने पुरोला तहसील के जरिए से मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक समेत बागवानी उपाध्यक्ष को बगीचों में सेब के पेड़ों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजे देने की मांग की है।

इसके साथ ही बाजवानों ने वनों में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी मांग की है। इस नुकसान से सेब के बगीचे में आग की चपेट में आए सेब के फलदार पेड़ो को देख अब काश्तकारों को भविष्य में रोजी रोटी के संकट का भी भय सता रहा है।
ऐसे में इस मामले में जिला प्रशासन वन विभाग और उद्यान विभाग को इस पूरे मामले को गंभीरता से ले कर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि बागवानों की भविष्य की चिंताओं को काम किया जा सके।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required