Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • गेंहूं की फसल पर आफत बनकर टूटी बेमौसमी बारिश, उठी मुआवजे की मांग

गेंहूं की फसल पर आफत बनकर टूटी बेमौसमी बारिश, उठी मुआवजे की मांग

PEN POINT, UDHAM SINGH NAGAR : बेमौसम बारिश ने जहाँ शहरी लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीँ ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर बरसी है। बेसमौसमी बारिश ने किसानों की गेंहूं की खड़ी फसल बर्बाद कर दी है। इससे किसानों को भारी नुक्सान झेलना पड़ेगा। वहीँ आने वाले समय में इसका असर महंगाई के रूप में आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

इस मौसम में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बड़े पैमाने पर किसानों की गेंहूं की फसल बस पक कर तैयार होने वाली थी। लेकिन इससे पहले इस बारिश ने उसे तबाह कर दिया। यहाँ किसानों की गेंहूं की ससल बारिश और ओलों से चौपट हो गयी है। ऊधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। किसानों के गेहूं की फसल में भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इससे परेशान किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह कलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हम लोग मांग करते हैं कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और बीमा के अंतर्गत आने वाली फसलों का सही आकलन किया जाए. बीमा कंपनी अपने हिसाब से कार्य करती हैं, जो कि पूरी तरह गलत होता है. पटवारियों को फसल के हुए नुकसान का आकलन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाए.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required