UPDATE : एंडोस्कोपिक कैमरे ने दिखाया फंसे हुए मजदूरों का हाल
Pen Point, Dehradun : सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों की तस्वीरें आज मंगलवार की सुबह पहली बार देखी गई। एंडोस्कोपिक कैमरे की मदद से आई इन तस्वीरों में कई मजदूर नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार को मजदूरों हाल देखने के लिए ड्रोन भेजने की कोशिश की गई थी। लेकिन अंदर धूल होने से उससे साफ तस्वीरें नहीं आ सकी। उसके बाद दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए गए थे। जिन्हें मंगलवार की सुबह पाइप के जरिये सुरंग के भीतर पहुंचाया गया। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
सोमवार को छह इंच का एक पाइप मजदूरों तक पहुंचाने में भी रेस्क्यू टीम को मदद मिल गई थी। जिससे सुरंग के भीतर भोजन और पानी भेजने की सहूलियत मिल गई। इसी पाइप के जरिए एंडोस्कोपिक कैमरे भी भेजे गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीटर पर इस बात को साझा करते हुए जानकारी भी दी है-
सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं। pic.twitter.com/OO8u99B5Ks
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 21, 2023