चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू हुई ये ऑनलाइन प्रक्रिया
PEN POIT, देहरादून : आगामी चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सोमवार सुबह सात बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि बीते सालों के मुकाबले इस बार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं कि संख्या कई गुना बढ़ सकती है। ऐसे में यात्रा प्रशासन और आम श्रद्धालुओं को मुसीबतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पहले ही उचित कदम उठाए जाने शुरू कर दिए गए हैं।
सूत्रों की माने तो तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने का बना प्रस्ताव
पर्यटन विभाग ने पिछली यात्रा के अनुभव के आधार पर केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 15 हजार, बदरीनाथ के लिए 18 हजार, गंगोत्री के लिए 9000, यमुनोत्री के लिए 6000 संख्या तय करने का बनाया प्रस्ताव
इसी प्रक्रिया में गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने तक तीर्थयात्री अभी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गयी है। ऐसे में उन लोगों के लिए यह खबर बेहद अहम् है जो इस बार उत्तराखंड की विश्व विख्यात चारधाम यात्रा में शरीक होना चाहते हैं।