Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्त्तराखंड सरकार ने 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया

उत्त्तराखंड सरकार ने 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया

PEN POINT, DEHRADUN : सरकार ने सदन में 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। सीएम धामी की मौजूदगी में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शाम चार बजे बजट सदन पटल पर रखा।

इस वित्तीय वर्ष में 77407 के बजट का प्रावधान किया गया था। राजस्व मद में 52748 करोड़ और पूंजीगत व्यय में 24659 करोड़ की व्यवस्था की गयी है।

इस बजट में कुछ स्कीमों के अतिरिक्त मांग कुछ नई योजनाओं तथा राज्य आकस्मिकता निधि से ली गयी अग्रिम धनराशि की प्रतिपूर्ति के कारण अनुपूरक बजट की जरूरत पड़ी है।

पिछले साल का 65571 के बजट का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा प्रथम अनुपूरक मांग 5440 करोड़ की थी। इसमें राजस्व राजस्व 2276 करोड़ और पूंजीगत 3164 करोड़ था।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पहले अनुपूरक मांग के तहत कुल बजट प्रावधान करीब 11321 करोड़ है, जिसमें लगभग 3530 करोड़ राजस्व और लगभग 7790 करोड़ पूंजीगत का प्रस्ताव है।

 

विस्तार से पढ़िए बजट से जुड़े बिन्दुओं को यहाँ :

'Pen Point

अनुपूरक बजट :  विस्तार से पढ़िए बजट से जुड़े  बिन्दुओं को यहाँ :

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required