Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • काशीपुर और रूद्रपुर तक सिमटा उत्तराखंड का फुटबॉल, स्पोर्ट्स कॉलेज दरकिनार

काशीपुर और रूद्रपुर तक सिमटा उत्तराखंड का फुटबॉल, स्पोर्ट्स कॉलेज दरकिनार

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ जल्द ही यूथ लीग आयोजित करने की तैयार में है। इस चैंपियनशिप में ं एलीट श्रेणी अकादमी में सूचीबद्ध कुल 32 टीमें या क्लब भाग लेंगे। संभावना है कि अगले साल जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में यह चैंपियनशिप शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड के दो क्लब कॉर्बेट एफसी (रुद्रपुर) और केआर फुटबॉल लीडर्स क्लब (काशीपुर) इस चौंपियनशिप में भाग लेंगे।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर खेल रहा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) इस सूची में क्यों नहीं है। बताया जा रहा है कि कई कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कॉलेज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ की एलीट ऐकेडमी के लिए पंजीकरण कराने में विफल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ हो रहे भेदभाव के लिए सीधे तौर पर उत्तराखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन जिम्मेदार है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मौके के अभाव में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लड़कों ने कॉर्बेट एफसी द्वारा आयोजित ट्रायल में भाग लिया। स्पोर्ट्स कॉलेज के पांच-छह लड़के एआईएफएफ एलीट एकेडमी लीग में कॉर्बेट एफसी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ऐसे में सवाल यह सवाल एकदम वाजिब है कि जब स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी ही इन क्लबों से प्रतिष्ठित लीग से खेलेंगे तो फिर अपने कॉलेज से क्यों नही उन्हें मौका मिल रहा है।

दअसरल केआर फुटबॉल लीडर्स क्लब (काशीपुर) का मामला दिलचस्प है। इस अकादमी को उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ से विशेष विशेषाधिकार प्राप्त है। कई लोगों का दावा है कि राज्य फुटबॉल संघ का एक शीर्ष पदाधिकारी केआर फुटबॉल लीडर्स क्लब से जुड़ा हुआ है। इस क्लब से जुड़े एक व्यक्ति का नाम तकनीकी समन्वयक के लिए भी अनुशंसित किया गया था, इस पद पर उस व्यक्ति को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से 30,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

उत्तराखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन की फुटबॉल गतिविधियां अब एक जिले उधम सिंह नगर तक सीमित हो गई हैं। वे अपने ही जिले नैनीताल में कोई गतिविधि भी नहीं कर रहे हैं। यह उत्तराखंड में राज्य फुटबॉल संघ के खराब प्रबंधन और इच्छाशक्ति को भी दर्शाता है। वे अपने मुख्यालय हल्द्वानी से 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रुद्रपुर और काशीपुर में अपनी गतिविधियाँ संचालित कर रहे हैं। वे पहाड़ी इलाकों तक कैसे और कब पहुंचेंगे? वर्तमान में वे तराई क्षेत्र में ही काम कर रहे हैं।

खिलाड़ी पंजीकरण शुल्क (सीआरएस) को पांच महीने तक रोके रखने के बाद, उत्तराखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन ने हाल ही में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को पंजीकरण राशि वापस कर दी। राज्य फुटबॉल संघ ने स्पोर्ट्स कॉलेज को पंजीकरण के लिए देहरादून में देवेंद्र बिष्ट से संपर्क करने के लिए कहा। राजनीतिक नेता चुप रहे. यह स्पोर्ट्स कॉलेज को नुकसान पहुंचाने का राज्य फुटबॉल संघ का जानबूझकर किया गया प्रयास था। स्थानीय फुटबॉल क्लबों को भी कोई परेशानी नहीं हुई. स्पोर्ट्स कॉलेज के उभरते खिलाड़ियों का एक फुटबॉल सत्र उत्तराखंड राज्य फुटबॉल संघ ने खराब कर दिया।

अगर कॉर्बेट एफसी अपनी टीम में स्पोर्ट्स कॉलेज के लड़कों को शामिल कर रहा है, तो इसका मतलब है कि वे प्रतिभाशाली हैं। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है। कॉर्बेट एफसी ने हाल ही में प्रतिष्ठित सुब्रतो कप फुटबॉल चौंपियनशिप (अंडर-17) में उपविजेता स्थान हासिल किया। कॉर्बेट एफसी एक मजबूत टीम है। केआर फुटबॉल लीडर्स क्लब की कोचिंग और बुनियादी सुविधाएं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से कैसे बेहतर हैं? क्या महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में फुटबॉल का विकास करना उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन का कर्तव्य और जिम्मेदारी नहीं है?

देखिये एआईएफएफ की एलीट कैटेगरी ऐकेडमी की सूची-

'Pen Point

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required