हरियाणा में हिंसक बवाल, फिर सुर्खियों क्यों है मोनू मानेसर ?
Pen Point Dehradun : बीते फरवरी माह में हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई कार में दो नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया था। बाद में पता चला कि ये कंकाल राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के थे। इस हत्याकांड का आरोप गुरूग्राम के रहने वाले मोनू मानेसर पर लगा। बीते मंगलवार को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर पथराव और उपद्रव की घटना के बाद मोनू मानेसर फिर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि नूंह में यात्रा से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। हालांकि नासिर जुनैद हत्याकांड के मामले में वह फरार चल रहा है।
नूंह में हुए हिंसक बवाल पर अब आरोपों प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद ब्रजमंडल शोभायात्रा पर हमले के बाद हुए उपद्रव में तीन लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग घायल हो गए और बड़ी तादाद में सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियां आग के हवाले कर दी गई। शोभायात्रा की अनुमति के बावजूद संवेदनशील मुस्लिम इलाके में सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। इन सब बहसों के बीच मोनू मानेसर का नाम फिर से मीडिया में उछलने लगा है। सूत्रों के अनुसार गुरूग्राम निवासी मोनू मानेसर का पूरा नाम मोहित यादव है। सात साल पहले वह बजरंगदल से जुड़ा था और गौरक्षक के रूप में काफी सक्रिय रहता है। बताया जाता है कि मोनू शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी है।
गौरतलब है कि नूंह और मेवात का इलाका हिंदू मुस्लिम के नजरिए से काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां गौरक्षकों और गौ तस्करों के बीच टकराव और हिंसक झड़पें अक्सर सुनने में आती हैं। विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को लेकर मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने हर हाल में शोभायात्रा निकाले जाने की बात कही थी।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस बयान की प्रतिक्रिया में दूसरे समुदाय की ओर से भी सोशल मीडिया पर विरोध हुआ। उन्होंने मोनू मानेसर को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। वहीं इससे पूर्व फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खां इंजीनियर ने भी मोनू मानेसर पर भड़काउ टिप्पणी की थी। उन्होंने विधानसभा में मोनू मानेसर को प्याज की तरह फोड़ने का बयान दिया था। सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर काफी सक्रिय है और वह अक्सर गोरक्षा से जुड़े वीडियो जारी करता है। उसे फेसबुक पर करीब 83 हजार और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं।
ऐसे में मोनू मानेसर पर फिर एक बार हिंसा भड़काने का आरोप लगाया जा रहा है। मीडिया में उसके उस वीडियो को भी दिखाया जा रहा है जो उसने शोभायात्रा को लेकर जारी किया था। हालांकि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज इस हिंसा में मोनू मानेसर की भूमिका से इनकार कर चुके हैं।