Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • Wedding in India : उत्तराखंड का त्रियुगीनारायण बन रहा ‘पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन’

Wedding in India : उत्तराखंड का त्रियुगीनारायण बन रहा ‘पॉपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन’

– शिव पार्वती के दिव्य विवाह स्थल के रूप में है रूद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर प्रसिद्ध, बीते सालों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे यहां सात फेरे लेने को
PEN POINT, DEHRADUN : बीते शुक्रवार को देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वेड इन इंडिया’ यानि भारत में ही शादी करने की युवाओं से अपील की थी। असल में प्रधानमंत्री का डेस्टिनेशन वेडिंग के नाम पर विदेशों में फेरे लेने के बढ़ते प्रचलन के उलट देश में ही डेस्टिनेशन वेडिंग की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आदर्श स्थान करार दिया। हालांकि, बीते सालों में ओली बुग्याल में दक्षिण अफ्रीका के विवादित अमीर गुप्ता बंधुओं की ओर से अपने परिवार की डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने को लेकर खूब विवाद हुआ था तो वहीं दूसरी ओर राज्य में ही शिव पार्वती के पवित्र विवाह स्थल में भी देश भर से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंच रहे हैं और त्रिजुगीनारायण मंदिर बीते सालों में सात फेरे लेने के लिए एक ‘पॉपुलर डेस्टिनेशन’ के तौर पर सामने आया है।
समुद्रतल से 6495 फीट की ऊंचाई पर रूद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में स्थित त्रियुगीनारायण ग्राम पंचायत में इसी नाम से मंदिर स्थित है। करीब तीन सौ परिवारों वाले इस गांव में स्थित त्रिजुगीनारायण मंदिर का स्थापना काल त्रेतायुग में माना जाता है। बनावट के लिहाज से केदारनाथ मंदिर जैसे दिखने वाले इस मंदिर में एक अखंड ज्योति वर्षों से जल रही है। मान्यता है कि जब शिव पार्वती का विवाह इस मंदिर में संपन्न हुआ था तब से यह अखंड ज्योति लगातार जल रही है। मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान शिव और माता पार्वती ने त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए थे। त्रिजुगीनारायण मंदिर रूद्रप्रयाग के ऊखीमठ ब्लॉक में स्थित है। शिव पार्वती के पवित्र विवाह स्थल के साथ ही यह इलाका नैसर्गिक सौंदर्य के लिए भी लोगांे को खूब आकर्षित करता है। त्रिजुगीनारायण इस मंदिर में भगवान नारायण भूदेवी व देवी लक्ष्मी के साथ विराजमान हैं। मान्यता है कि देवी पार्वती से भगवान शिव का विवाह इसी स्थान पर संपन्न हुआ था। भगवान नारायण ने इस दिव्य विवाह में देवी पार्वती के भाई का कर्तव्य निभाया, जबकि ब्रह्मा इस विवाहयज्ञ के आचार्य बने। यही वजह है कि यहां जल रही अखंड धूनी के सात फेरे लेने के लिए हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में युवा जोड़े त्रियुगीनारायण पहुंचते हैं। इस साल ही अब तक यहां सौ से भी अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंध चुके हैं। जबकि बीते साल 2022 में यहां सौ से अधिक जोड़ों ने अखंड धुनी के सात फेरे लेकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया। साल 2021 में इस मंदिर में 48 जोड़ों ने सात फेरे लिए तो 2022 में कोरोना से राहत मिली तो मंदिर में विवाह करने के लिए देश विदेश से 101 जोड़े पहुंचे। इस साल के शुरूआती तीन महीनों में ही मंदिर में 55 जोड़ों ने सात फेरे लिए तो अब तक डेढ़ सौ से भी अधिक जोड़े यहां सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर चुके हैं।

'Pen Point

शादी का पंजीकरण शुल्क सिर्फ 1100 रुपये
त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह के लिए पंजीकरण की आवश्यकता होती है। 11 सौ रूपए देकर यहां विवाह के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है। मंदिर समिति इस पंजीकरण के शुल्क में विवाह मंडप की व्यवस्था करती है जबकि भोजन व आवास की व्यवस्था वर वधू पक्ष को स्वयं करनी होती है। धार्मिक महत्व वाले इस क्षेत्र में शादी में केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाता है। हालांकि, यदि वर-वधू का परिवार चाहे तो स्थानीय गढ़वाली भोजन की व्यवस्था भी यहां उचित मूल्य देकर की जा सकती है।

प्रख्यात लोगों ने भी चुना है मंदिर को ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ के लिए

'Pen Point
हिंदी धाराविक अभिनेत्री कविता कौशिक ने त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए थे।

रूद्रप्रयाग स्थित इस मंदिर में देश विदेश से सैकड़ों जोड़ों ने सात फेरे लिए हैं जिसमें से कई अपने अपने क्षेत्रों के ख्यात व्यक्ति भी है। मंदिर में अखंड ज्योति के सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधने वालों में अभिनेत्री कविता कौशिक, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, आइएएस दंपती ललित मोहन रयाल व रश्मि रयाल, अभिनेत्री निकिता शर्मा, अभिनेता जितेंद्र असेड़ा, आइपीएस अपर्णा गौतम समेत कई नामी गिरामी नाम शामिल है।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required