Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पार्किंग में क्यों दिक्कतें आ रही हैं ? जायजा लेने सड़क पर उतरी डीएम !

पार्किंग में क्यों दिक्कतें आ रही हैं ? जायजा लेने सड़क पर उतरी डीएम !

PEN POINT, DEHRADUN: पार्किंग की समस्या से जूझ रहे दून वासियों को निजात दिलाने के लिये डीएम सोनिका ने अचानक पलटन बाजार का पैदल भ्रमण करते हुए संबंधित अधिकारियों को पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने कहा है। उन्होंने आम जनमानस की पार्किंग दिक्कतों को देखते हुए पलटन बाजार में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पलटन बाजार में पार्किंग की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुरानी तहसील और कोतवाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पलटन बाजार स्थित कोतवाली में बेतरतीब खड़े वर्षो पुराने वाहनों को क्रेन से उठाने कहा है। इससे आमजन को पलटन बाजार में आने के लिए पार्किंग की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

डीएम ने संबंधित अफसरों को नगर कोतवाली परिसर में पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए गैर जरूरी निर्माण के साथ ही पार्किंग व्यवस्था बनाने और वहां बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पलटन बाजार देहरादून का मुख्य केंद्र बिंदु है इसलिए यहां पर वाहनों की आवाजाही होती रहती है, देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका कहना है कि उन्होंने पुरानी तहसील और कोतवाली का भी भ्रमण किया है, उन्होंने बताया कि पुरानी तहसील में पहले से ही पार्किंग की व्यवस्था चल रही है, ऐसे में आम लोगों के लिए पार्किंग की ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था की जा सके , उसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि पलटन बाजार आने जाने वाले लोगों के लिए व्यवस्थित पार्किंग की समस्याओं का समाधान हो सके।

शहर का आकार और लगातार बढ़ती वाहनों की संख्या के चलते पार्किग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन क्या इसके दूरगामी समाधान के लिए सरकार और प्रशासन वाकई में गंभीर है , ऐसा दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं देता । क्योंकि इस तरह से हमेशा से सीनियर अफसरों,सचिवों और मंत्रियों की तरफ से निर्देश देने जैसे बयान आते रहे हैं। लेकिन जमीन और और फाइलों में इस तरह के दीर्घकालीन प्लान बनाये ही नहीं जाते हैं। लिहाजा इसके बाद भी देहरादून जैसे शहर की पार्किंग जैसी बढ़ती समस्या से ऐसे तो निजात नहीं मिल पाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required