Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • किंग कोहली के बाद शुभमन गिल को क्यों कहा जा रहा है प्रिंस ?

किंग कोहली के बाद शुभमन गिल को क्यों कहा जा रहा है प्रिंस ?

Penpoint, (Sports Desk) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के चार मैचों में तीन शतक। शुभमन गिल की बैटिंग का हुनर परखने के लिए इतने ही आंकड़े काफी हैं। जिस बेलौस अंदाज में यह युवा खेल रहा है, उससे लगता है कि भारत को विराट कोहली का उत्तराधिकारी मिल गया है। इसीलिए किंग कोहली के बाद अब शुभमन को प्रिंस गिल कहा जाने लगा है। क्रिकेट के जानकारों मुताबिक क्रिकेट में भारतीय टीम में हर दौर में एक महान बल्लेबाज होने की परंपरा रही है। गिल में इस परंपरा को आगे बढ़ाने की पूरी क्षमता है।

गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट को भारत ने हर दौर में एक महान बल्लेबाज दिया है। विजय हजारे, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली इस फेहरिस्त में आते हैं। शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन और क्रिकेट को लेकर उसकी सोच को देखकर माना जा रहा है कि वही इस विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

कोहली के उलट शांत दिखने वाले गिल तकनीकी रूप से उन्हीं की तरह मजबूत हैं। पूरी तरह क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने में यकीन रखने वाला यह बल्लेबाज वक्त आने पर विराट की तरह ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करता है। खास तौर पर विपक्षी टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करने में उसका खेल और निखरा हुआ नजर आता है। ये कुछ बुनियादी बातें हैं, जो गिल को एक महान बल्लेबाज बनाने की ओर लेकर जा रही हैं।

साल 2017 में अंडर-19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं से चयनकर्ताओं की उन पर नजर पड़ी। साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का वनडे डेब्यू हुआ। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनकी शुरूआत खराब रही। पंजाब की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में मजबूत कर्नाटक के खिलाफ उनका शतक आया। इसके बाद 2019 के आईपीएल में कोलकाता की टीम से जब टॉप ऑर्डर में जगह मिली तब गिल के खेल का बड़ा असर दिखा। साल 2020 में गिल को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के साथ ही इंग्लैंड टूर पर गिल के बल्ले से टेस्ट और वनडे में कुछ बेहतर पारियां आईं। जो बड़ी पारियों में तब्दील नहीं हो पार रही थी।

इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों में शुभमन गिल ने बैटिंग से जमकर धमाल मचाया। तीन वनडे मैचों में एक शतक और एक दोहरे शतक साथ ही टी-20 में अपना पहला शतक जड़कर इस युवा ने अपने भविष्य का संकेत दे दिया।

अब आईपीएल में शुभमन गिल का बल्ला बोल नहीं बल्कि दहाड़ रहा है। प्लेऑफ में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बेहतरीन शतक से अपनी टीम को जिताउ स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में शुभमन गिल ने भी विस्फोटक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवा दी।

इस मैच के बाद इंडिया टूडे से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा था कि यह सांसें थाम देने वाली पारी थी। पहले विराट कोहली ने आक्रामक ढंग से पावर हिटिंग का नजारा दिखाया, लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने बहुत ही सधी हुई और तकनीकी रूप दक्ष लेकिन तेज पारी खेलकर खुद को साबित किया, यह सुखद है कि आने वाले दिनों में दोनों एक ही टीम यानी भारत की ओर से खेल रहे होंगे।

क्रिकबज में लिखे एक लेख में खेल पत्रकार प्रत्यूष सिन्हा लिखते हैं कि गिल के भविष्य के बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन उसकी लगन, मेहनत और देश के लिए क्रिकेट खेलने का जुनून दिखाता है कि वह काफी आगे जाएंगे। फिलहाल, शुभमन गिल और क्रिकेट में रूचि रखने वालो के लिए यह स्नायूतंत्रों को नियंत्रण में रखते हुए इंतजार करने का समय है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required