धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत की विकास योजनाओं पर काम शुरू
PEN POINT, DEHRADUN : राज्य आंदोलनकारी और अपनी निर्भीक छवि वाले और दो बार लगातार नगर निगम देहरादून के मेयर व दो बार से धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली की अन्य सियासी लोगों से अलहदा पहचान है। उनकी साफगोई से उनके समर्थक हमेशा उत्साहित नजर आते हैं। धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी में रहते हुए गैर हिन्दुओं में भी चमोली की गहरी पैठ है। जन समस्याओं को निपटाने के लिए वे हमेशा तत्पर नजर आते हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में चमोली की सक्रियता हमेशा बनी रहती है।
गौरतलब है कि बिना किसी तामझाम और दिखावे के वे लोगों के बीच बेहद आसानी से मिल जाते हैं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चमोली की सक्रियता और प्रशसन और शासन तंत्र से काम लेने का उनका अपना अलग ही स्टाइल है। भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर वे राजनीति और पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर भी मुखर हो कर सामने दिखाई पड़ते हैं। हाल ही में उन्होंने देहरादून में नगर निगम में हुए घपले घोटालों के सामने आने पर मुखर हो कर सभी मामलों में जांच की मांग उठाई। इसके इतर सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 की मांग कर रहे उत्तराखंड के युवाओं की तरफ से आयोजित रैली और मांग को अपने ही अंदाज में पार्टी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के मंच पर मन के भावों को बयां करने में बेबाकी और अपनी मजबूरी का जामा पहनाकर, जिस तरह से उत्तराखंड के लोगों के सामने रखा वह भी अपने आप में बेहद दिलचस्प है। यहाँ विनोद चमोली के राज्य आंदोलनकारी वाली छवि उभर कर सामने आती दिखाई दी।
अब बात उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर करते हैं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चमोली कहते हैं कि मेरा प्रयास विकास के लिए लगातार जारी है। आज धर्मपुर में करीब 18 करोड़ की लागत से सीवर लाइन के कामों को शुरू करा दिए गए हैं। ये काम अगले 1 साल में पूरे किये जाने हैं। तमाम विकास कार्यों की मैं खुद समय समय पर मौके पर जा कर मॉनिटरिंग करता हूँ।
विधायक ने बताया कि यह सीवर लाइन धर्मपुर विधानसभा के कई इलाकों को लाभान्वित करेगी। शहर के महत्वपूर्ण हिस्से आरा घर से दून यूनिवर्सिटी रोड एसटीपी प्लांट तक इस लाइन को जोड़ा जाना है। इस पूरे इलाके में आबादी का घनत्व बहुत ज्यादा है। इससे भविष्य में इस बड़ी आबादी को सीवर लाइन की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा टिहरी नगर में भी करोड़ों की लागत से सड़क विस्तारीकरण काम शुरू करवा दिया गया है। यहाँ बड़े लम्बे समय से लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर परेशान थे।