Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखंड में बढ़ते पेपर लीक मामले से खपा बेरोजगार, YC कांग्रेस और NSUI ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड में बढ़ते पेपर लीक मामले से खपा बेरोजगार, YC कांग्रेस और NSUI ने किया प्रदर्शन

PEN POINT, DEHRADOON/LALKUAN: सूबे की धामी सरकार में लगातार पेपर लीक प्रकरण से नाराज यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने स्टेशन तिराहे पर सीबीआई जांच की मांग की है। दोनों संगठनों के तमाम कार्यकर्ता और नेताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी की कगार पर हैं, बावदूद इसके किसी भी सरकारी विभाग में भर्ती आने के बाद युवा दिन रात की मेहनत से तैयारी करते हैं लेकिन परीक्षा के बाद अगले ही दिन पेपर लीक होने की जानकारियां उनकी मुसीबतों को बढ़ा देते हैं। युवा नाराज हैरान परेशान और भविष्य के लिए बेहद चिंतित हैं। बड़ी संख्या में राज्य के युवाओं की उम्र निकल जाती है और वे जिंदगी प्रगति और जिम्मेदारियों की रेस में पिछड़ जाते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा ऐसा एक बार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से हर बार हो रहा है, जिसका खामियाजा युवा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है।

यहां कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है यदि जल्द ही पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच प्रारंभ नहीं हो जाती है तब तक कांग्रेसी लगातार आंदोलन करते रहेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, भुवन पांडे यूथ कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षित भट्ट, राजपाल, प्रदीप बथ्याल, यूथ कॉन्ग्रेस विधान सभा अध्यक्ष कमल दानू, गिरधर बम, छात्रसंघ अध्यक्ष विजय सामंत, सचिव महेश बिष्ट, भगत सिंह, उपसचिव देवेंद्र नैनवाल, कन्हैया भट्ट, राजा धामी, हनी जेठा सहित तमाम कांग्रेसी, यूथ कांग्रेसी एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

राजधानी देहरादून में हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे बेरोजगार युवा, बढ़ाई सरकार की मुश्किलें

वहीँ देहरादून में भी भर्ती घोटालों को लेकर बेरोजगार परीक्षार्थी युवाओं का गुस्सा सड़कों पर दिखा। गांधी पार्क के बाहर युवाओं की भारी भीड़ जुटी। धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने प्रदेश में लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर आक्रोश जताया। बता दें, यूकेएसएसएससी की परीक्षाओं में धांंधली के बाद यूकेपीएसी के भी पेपर लीक होने के बाद युवाओं का भरोसा डगमगा गया है।

गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने,परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने, यूकेएसएसएससी परीक्षा में ईमानदारी से चयनित युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है।

साथ ही बीती रात जिस तरीके पुलिस नें युवाओं कों जबरन उठाया उस पर भी युवाओं नें सवाल खड़े किये हैँ और दून पुलिस पर आरोप लगाया हैँ कि अहिंसात्मक सत्यग्रह पर बैठे युवाओं पर लाठीचार्ज कि हैँ इसको लेकर भी हजारों युवाओं नें अपना विरोध जताया हैँ.

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required