Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • औली के बर्फीले ढलान से सेफ उत्‍तराखंड का संदेश देंगे स्‍कीयर्स

औली के बर्फीले ढलान से सेफ उत्‍तराखंड का संदेश देंगे स्‍कीयर्स

PEN POINT जोशीमठ : स्‍कीइंग के लिए मशहूर औली 24 जनवरी राज्‍य के स्‍कीयर्स से गुलजार होगा। शीतकालीन पर्यटन और बर्फानी खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही यहां से सेफ औली सेफ उत्तराखंड के संदेश को आम जन तक पहुंचाया जाएगा। 24 जनवरी को औली की नन्दादेवी इंटर नेशनल FIS स्कीइंग स्लोप पर एक दिवसीय स्टेट लेवल की अल्पाइन स्नो स्कीइंग स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा राज्य विंटर स्पोर्ट्स की संस्था उत्तराखंड स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन के दिशा निर्देशन में स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली द्वारा यह आयोजन औली में किया जा रहा है, जिसमें अल्पाईन स्कीइंग और स्नो बोर्ड की स्पर्धा आयोजित होगी, चमोली स्की एसोशिएसन के अध्यक्ष विवेक पंवार ने बताया कि सभी स्थानीय स्कियरो और राज्य के विभिन्न जिलों के स्कीइंग एथलीटों के लिए यह प्रतियोगिता कराई जा रही है,हमारा उद्देश्य है की अब नेशनल ट्रायल के बदले हम ट्रायल को स्टेट लेवल स्कीइंग प्रतियोगिता का स्वरूप दे सकें। भले ही समय का अभाव होगा लेकिन इसी स्टेट चैंपियनशिप से आगामी नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन भी किया जाएगा, और राज्य में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा साथ ही जोशीमठ नगर के लोगों को कुछ हद तक आर्थिक और मानसिक रूप से सबल बनाने हेतु मरहम का काम करेगी,

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required