Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • चैंपियन उवाच : उत्‍तराखंड मेरे लिये छोटा, खानपुर बेवजूद टुकड़ा, विधायक मेंढक

चैंपियन उवाच : उत्‍तराखंड मेरे लिये छोटा, खानपुर बेवजूद टुकड़ा, विधायक मेंढक

PEN POINT मसूरी : खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खिंयों में आ गए हैं। परिवार के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे चैंपियन पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जैसे उनको फुर्सत मिलती है वह अपने परिवार के साथ मसूरी आते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और खानपान का आनंद उठाते हैं। राजनीति बातचीत में उनका जोश परवान चढ़ा और बाले कि आने वाले लोक सभा के चुनाव में वह सहारनपुर लोक सभा से अपने दावेदारी करेंगे और उनको पूरा विश्‍वास है कि जनता के सहयोग से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि खानपुर विधानसभा एक छोटा सा टुकड़ा है जिसका कोई वजूद नहीं है। ऐसे में बात बड़ी करनी चाहिए अब वह सहारनपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तो उनके लिए छोटा हो गया है। चार बार विधायक और तीन बार मंत्री बन चुके हैं। अब उत्तराखंड में उनकी पत्नी राजनीति करेंगी। वह अब बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए आगे निकल रहे हैं। उन्होंने खानपुर के विधायक उमेश कुमार को मेंढक बताते हुए कहा कि उनके सामने उमेश कुमार का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की समस्या आज की नहीं है देश के आजादी के बाद जोशीमठ में अनियोजित तरीके से विकास हुआ है वहां पर बड़ी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बना दी गई है जबकि उसका भूगगर्भ काफी कमजोर है। जोशीमठ का सीवरेज सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो चुका है । उन्होंने कहा कि वर्तमान की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार जोशीमठ को बचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जोषीमठ में एनटीपीसी की टनल को लेकर वह किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि उसके बारे में उनको कुछ पता ही नहीं है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required