Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • खराब स्वास्थ्य सेवाएं : 108 एंबुलेंस सेवा से नाराज हैं युवा

खराब स्वास्थ्य सेवाएं : 108 एंबुलेंस सेवा से नाराज हैं युवा

पेन पॉइंट, किच्छा : उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में सरकार नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है। जहां सरककर और स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रहे है। वहीँ जमीनी हालत कुछ कहानी बयान कर रहे हैं। असल में ऊधम सिंह जनपद के किच्छा के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था ठीक न होने के चलते देवभूमि ट्रस्ट के जरिये युवाओं ने सरकारी अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर यहाँ स्थित सरकारी अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर नाएबाजी की गयी है।

यहाँ बदहाल हेल्थ सिस्टम को देखते हुए युवाओं ने कहा कि किच्छा के सरकारी अस्पताल में गंभीर अवस्था में घायल मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था ना होने के चलते पिछले कई महीनों में मरीजों की मौत हो चुकी है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है वही लगातार सरकारी 108 एंबुलेंस की सुविधा सुचारू रूप से न चल पाने के चलते मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा युवाओं ने कहा कि शीघ्र ही सरकार और जिला प्रशासन व्यवस्था ठीक नहीं कर पाया तो एक बड़ा आंदोलन स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किया जाएगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required