Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयों का धरना प्रदर्शन जारी

कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयों का धरना प्रदर्शन जारी

पेन पॉइंट, पौडीं गढ़वाल: जिले के 15 विकास खंडो के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास भवन में अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर बीते 12 दिनों से धरने पर अड़े हैं, दरअसल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्मिक कार्यात्मक एकीकरण का विरोध कर रहे हैं जो उन्हें स्वीकार नहीं है.

वहीं इस धरने की वजह से जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने बताया की जनहित में मूल विभाग पंचायती राज में रेखीय विभाग ग्राम्य विकास विभाग का पूर्ण एकीकरण किया जाए या पूर्व आदेश को सरकार निरस्त करे. तभी वे अपना धरना समाप्त करेंगे.

'Pen Point

धरना प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों ने राज्य सरकार से फंक्शनल मर्जर के आदेश को तत्काल निरस्त करने तथा एक संवर्ग के पदों को मृत घोषित कर नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता तय करते हुए विभागों का पूर्ण विलय करने की मांग की है. वही इस मसले पर जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के धरना प्रदर्शन के चलते जिले भर के 15 ब्लॉकों में लोगों को परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में अपनी मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी अड़े हुए हैं।
इसमें मुख्यतः संतन सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री संगठन, विजय कपरवाण, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीषा रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कृष्ण चंद बहुगुणा संरक्षक सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required