Search for:

जोशीमठ में गरजी जनता- एनटीपीसी गो बैक

एनटीपीसी के खिलाफ लोगों ने सड़क पर गुस्‍सा जाहिर किया

पेन प्‍वाइंट जोशीमठ : एनटीपीसी की विष्‍णुगाड बांध परियोजना को लेकर जोशीमठ के लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा है। नगरवासियों ने प्रोजेक्‍ट के खिलाफ विशाल रैली निकाल कर अपने गुस्‍से का इजहार किया। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आपदा प्रभावितों, व्‍यापरियों सहित नगर क्षेत्र की जनता का सैलाब आज सड़कों पर उमड़ा। रैली में लोगों ने एनटीपीसी गो बैक के साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा को देखते हुए टीसीपी बाजार से एनटीपीसी टाऊन शिप तक सड़क पर पुलिस कड़ा पहरा रहा। वहीं एनटीपीसी प्रोजेक्ट ऑफिस एरिया में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जोशीमठ तपोवन टैक्सी स्टैंड से शुरू हुई आक्रोश रैली नगर छेत्र से होकर तहसील परिसर पहुंची। संघर्ष समिति का कहना है कि जोशीमठ भू धंसाव का कारण एनटीपीसी की भूमिगत टनल है। शहर की धारण क्षमता को ध्‍यान में रखे बिना एनटीपीसी ने बेरततीब निर्माण कार्य किया। जिससे लोगों के सामने जीवन का संकट खड़ा हो गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required