Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • 19 बरस का हुआ फेसबुक, ऐसा अविष्‍कार जिसने बदल दी संचार की दुनिया

19 बरस का हुआ फेसबुक, ऐसा अविष्‍कार जिसने बदल दी संचार की दुनिया

आज के ही दिन 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने अपने साथियों के साथ की थी फेसबुक की शुरूआत
-आज दुनिया की सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क मंच, तीन सौ करोड़ से अधिक लोग फेसबुक पर सक्रिय
PEN POINT, देहरादून।
साल 2009 में जब जीमेल का ऑरकुट सोशल मीडिया का इकलौता मंच बना हुआ था। बेहद सीमित फीचर्स वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ऑरकुट की शुरूआत गूगल के कर्मचारी ऑरकुट बेयाकाकटेन ने की थी, इनके नाम पर ही इस सोशल मीडिया का नाम ऑरकुट रख दिया गया। जनवरी का महीना था और साल था 2004। ठीक इसके एक महीने बाद ही 4 फरवरी को हावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र मार्क जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ एक नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म की शुरूआत की। द फेसबुक के नाम से शुरू इस सोशल मीडिया मंच का काम लगभग ऑरकुट से मिलता जुलता था लेकिन इसमें ऑरकुट से इसे जो अलग करता था वह था इसकी निजता। शुरूआत में विश्वविद्यालय के भीतर ही छात्र इस मंच का उपयोग करने लगे। इसकी प्रसिद्धि बढ़ने लगी तो इसका प्रसार हावर्ड से बाहर कर के उत्तरी अमेरिका के छात्रों तक कर दिया। 13 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी छात्र इस सोशल मीडिया पर खाता बनाकर दोस्तों से जुड़ सकता था।

इस सोशल मीडिया को प्रसिद्धी मिली तो हावर्ड के अन्य छात्रों ने फेसबुक के संस्थापकों पर उनके आइडिया चुराने का आरोप लगाया लेकिन इन आरोपों से इतर फेसबुक तेजी से छात्रों के बीच लोकप्रिय होता गया। इसके दो साल बाद सितंबर 2006 में इसे अमेरिकी विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ ही दुनिया भर के 13 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए खोल दिया अब एक ईमेल आईडी के जरिए फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया जा सकता था। फेसबुक 2009 में दुनिया भर में प्रसि़द्धी पाने लगा। दुनिया भर के देशों में लोगों का एक दूसरे से जुड़ने का सबसे बड़ा सोशल मीडिया मंच फेसबुक बन गया। फेसबुक से एक महीने पहले शुरू हुआ गूगल का ऑरकुट इस दौरान भूला दिया गया, आलम यह हुआ कि फेसबुक की प्रसिद्धी ऑरकुट को निगल गई और गूगल ने आखिरकार 2014 में ऑरकुट सुविधा बंद कर दी लेकिन फेसबुक इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट बनकर चमकती रही।
आज आलम यह है कि 2019 के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक का प्रयोग करने वाले भारतीय है। भारत में पचास करोड़ करीब लोग फेसबुक पर सक्रिय है। यहां रोजाना लोग फोटो, अपने संदेश, अपने विचार साझा करने के साथ ही अपने व्यापार, अपने संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required