आर्मी बैंड की धुन के साथ केदारनाथ की विग्रह उत्सव डोली धाम को रवाना!
PEN POINT, रूद्रप्रयाग : द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी की बैण्ड की धुनों व सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए चल दी है।
इस मौके पर भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के देश-विदेश से पहन पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इस लौकिक मौके पर विश्व कल्याण की कामना की गई। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। यह डोली 22 अप्रैल को फाटा, 23 अप्रैल को गौरीकुण्ड तथा 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल को ब्रह्म बेला पर शुभलग्नानुसार भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए वेद ऋचाओं के पाठ के साथ खोल दिये जायेगें।