Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • वैश्य महासंघ कराएगा गरीब तबके के बच्चों के विवाह

वैश्य महासंघ कराएगा गरीब तबके के बच्चों के विवाह

PEN POINT , देहरादून: आज भारतीय वैश्य महासंघ एक प्रेसवार्ता का आयोजना किया। महासंघ हर साल समाज के गरीब परिवारों के बच्चों के विवाह समारोह आयोजित करने का काम करता है। यह संस्था साल भर में चार बड़े आयोजन करती है। संस्था का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से मजबूर परिवावरों की मदद करना है। इसी उद्देश्य से आगामी 28 मई को महासंघ विवाह योग्य युवाओं के लिए परिचय सम्मलेन आयोजित करने जा रहा है। इसमें महासंघ के अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि रेस कोर्स स्थति अतिथि गृह में विवाह योग्य गरीब लड़के- लड़कियों का परिचय सम्मेलन कराया जाएगा। इस परिचय सम्मेलन के लिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

विनय गोयल ने बताया कि पिछले साल 650 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीँ इस बार अब तक 350 से ज्यादा विवाह इच्छुक रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं। इसमें ज्यादा संख्या लड़कों की है। उन्होंने बताया कि महा संघ का मूल उद्देश्य समाज के गरीब तबके कि यथा संभव सहायता करना है।

उन्होंने बताया कि समाज को एकजुट करने के साथ ही जिस प्रकार अभिभावकों को लड़के लड़कियों की शादी के लिए इधर उधर भटकने के साथ ही परिवारों के विषय में सही जानकारी न मिलने के कारण कई बार रिश्तों में दरार पड़ जाती है। वहीँ दूसरी और समाज में दहेज़ जैसी बुराइयों के चलते बहुत सरे परिवार बर्बाद हो जाते हैं। बेटियों को जीवन भर और उसकी पीड़ा को झेलना पड़ता है, कई बेटियों कि जिंदाई तक दांव पर लग जाती है। ऐसे में सही रिश्तों का चुनाव नहीं हो पता है तो कई युवक-युवतियां विवाह से वंचित रह जाते हैं। इन्ही सब कमियों को दूर करने के साथ परिवारों को एक दूसरे के सामने बैठाकर आपसी तालमेल के बाद विवाह कराया जाता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required