जारी रहेगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई : सीएम
PEN POINT ,देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई जारी है। सरकार कई बार साफ कर चुकी है कि अवैध कब्जाधारी खुद अपन स्तर से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कर दें। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कि बैठक की गयी। ये बैठक खासतौर पर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई है ।
शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बैठक में जमीनों से जुड़े सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद हैं। जिसमें मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू, फॉरेस्ट चीफ अनूप मलिक, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्धन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। इसे साथ ही राज्य में अवैध अतिक्रमण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी पराग मधुकर धकाते को भी इस बैठक बुलाया गया हैं। वो राज्य में अभी तक अतिक्रमण के विरुद्ध हुई अब तक की कार्रवाई से बैठक को ब्रीफ करेंगे।
बैठक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी हैं। इसी किसी भी सूरत में रोका नहीं जाएगा। सीम ने ये भी कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा। बताते चले कि अब तक की कार्यवाही में करीब 300 से ज्यादा अवैध मजार और 40 से ज्यादा मंदिर ध्वस्त किए जा चुके हैं।