बागेश्वर के बागनाथ मंदिर से बॉबी पंवार गिरफ़तार, सियासी पारा चढ़ा
Pen Point, Dehradun : उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को बागेश्वर में बागनाथ मंदिर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव का सियासी पारा चढ़ गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बॉबी पंवार बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में दर्शन के लिये जा रहे थे। उनके इस कार्यक्रम की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। बताया जा रहा है कि बॉबी पंवार की मौजूदगी को प्रशासन चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर संवेदनशील मान रहा था। लिहाजा शुक्रवार की सुबह मंदिर दर्शन करने से पहले ही बॉबी पंवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुूताबिक इस कार्रवाई को पुलिस की एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया। इस दौरान बॉबी पंवार ने राज्य की भाजपा सरकार पर प्रशासनिक अमले का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे बागनाथ मंदिर परिसर से इस तरह से गिरफ़तार किये जाने से सरकार का बेरोजगारों को लेकर रवैया पता चलता है।
सूत्रों के मुताबिक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बॉबी पंवार बागेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेस करने वाले थे। जिसमें वे बेरोजगारों के मुद्दों को पत्रकारों के सामने रखने वाले थे। सियासी नजरिये से देखें तो तो बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा अपने खिलाफ ऐसे किसी चेहरे को जनता के सामने नहीं आने देना चाहेगी। पुलिस के मुताबिक बॉबी पंवार को आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिला अस्पताल बागेश्वर में बॉबी पंवार का मेडिकल करवाया। खबर लिखे जाने तक उन्हें थाने लाया गया था।
दूसरी ओर, बॉबी पंवार की गिरफ़तारी को लेकर कांग्रेस भाजपा के खिलाफ मुखर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में अपनी हालत देखते हुए धामी सरकार बौखला गई है। उन्होंने बॉबी पंवार की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि एसटीएफ की टीम के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। दसौनी ने कुमाउं आईजी की बागेश्वर में मौजूदी के साथ सरकारी तंत्र के जमकर दुरूपयोग का आरोप भी लगाया।