मेरगांव इंटर कॉलेज को मिला नया भवन तो खिल उठे नौनिहालों के चेहरे
Pen Point, Almora: राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में एक दुर्गम स्कूल है। इस स्कूल पर न्यूड़ा, बुथौली, सिरसौली, चौणा, मेर गांव, भांगा देवली, रैचना, पौंथा और कोट गांव के नौनिहालों का जिम्मा है। जिसे 160 छात्र संख्या वाला यह स्कूल बखूबी निभा रहा है। स्कूल की उपलब्धियों पर नजर डालें तो हर बार की तरह इस स्कूल का बोर्ड परीक्षाफल सौ फीसदी रहा है। पिछले पांच सालों से लगातार इस स्कूल के बच्चे राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं इस साल यहां से एक छात्रा और एक छात्र का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन हुआ है। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में यह स्कूल अव्वल रहता आया है।
खास बात ये है कि राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव के खाते में ये उपलब्धियां बेहद सीमित संसाधनों में आई। जीर्ण शीर्ण हो चुकी पुराने भवन के कुछ कमरों में यह स्कूल चल रहा था। लेकिन बीते शुक्रवार को जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा के हाथों इस स्कूल के नए भवन का उद्घाटन हुआ। साल 2014 में यह स्कूल भवन स्वीकृत हुआ था। इस मौके पर उन्होंने स्कूल में सौ बच्चों के लिये फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। वहीं जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह रावत ने अपनी ओर से दो कम्प्यूटर स्कूल को भेंट किये। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया।
अब तक अभावों में चल रहे स्कूल को नया भवन मिलते ही ग्रामीणों के साथ ही नौनिहालों के चेहरे खिल गए। दरअसल, लंबे समय से इस स्कूल की मांग की जा रही थी। प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने बताया कि स्कूल का पुराना भवन बेहद खराब हालत में था। जिसके एक हिस्से को ध्वस्त कर नया भवन तैयार किया गया है। नये भवन में 12 कक्षा कक्ष दो लैब और एक शौचालय शामिल है। उन्होंने कहा कि अब स्कूल का संचालन पहले से बेहतर ढंग से हो सकेगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद बल्लभ खोलिया के मुताबिक क्षेत्र में बच्चों पढ़ने लिखने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों को लेकर उत्साह रहता है। यही वजह है कि बच्चे कम संसाधनों में भी बेहतर कर रहे थे, लेकिन अब सुविधायुक्त भवन मिलने से उनके प्रदर्शन में और अधिक सुधार आने की उम्मीद है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट बताती हैं कि इस विद्यालय से उनका खास लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस स्कूल भवन की मांग थी जो अब पूरी हो गई है, उन्होंने भरोसा जताया कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर इस स्कूल को जिले और राज्य में नई पहचान दिलाएंगे।
उद्घाटन समारोह में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार का शिक्षा पर खास फोकस है, विद्यालयों को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने पर सरकार तेजी से काम कर रही है। उद्घाटन में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।