वायु गुणवत्ता: दीपावली के ठीक बाद देहरादून में हवा हुई बेहद खराब
Pen Point, Dehradun : दीपावली के बाद देहरादून में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब आंकी गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के नजरिये से देखें तो सोमवार की सुबह यह 280 मापा गया। जबकि 10 नवंबर को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स 110 था। जाहिर है कि भारी आतिशबाजी के कारण हवा में बड़ी मात्रा में प्रदूषण घुल गया। मुख्य तौर पर शहर के घनी आबादी वाले इलाकों पटेलनगर, डालनवाला और घंटाघर के आस पास प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ पाया गया।
देहरादून के साथ ही हल्द्वानी, रूद्रपुर, हरिद्वार, रूड़की और ऋषिकेश में भी वायु की गुणवत्ता खराब पाई गई।
हालांकि वायु गुणवत्ता के मामले में राज्य के मैदानी शहरों मे सबसे खराब स्थिति देहरादून की ही है। यहां हवा में प्रदूषण को मापने वाला पीएम 2.5 की सांद्रता का स्तर 15.9 मापा गया। जो डब्ल्यूएचओ की ओर से निर्धारित वार्षिक वायु गुणवत्ता के दिशा निर्देश की मात्रा से 15.9 गुना ज्यादा है। जिसका मतलब है कि श्वास संबंधी रोगों वाले लोगों को परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि वायु गुणवत्ता के पूर्वानुूमान के अनुसार मंगलवार से देहरादून की हवा में कुछ सुधार आएगा और ये संतोषजनक स्तर पर आ जाएगी।
दूसरी ओर दीपावली के ठीक बाद पहाड़ी शहरों में भी हवा में प्रदूषण की मात्रा सामान्य से कहीं अधिक रही। उत्तरकाशी, श्रीनगर, कर्णप्रयाग, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग जैसे नदी घाटी वाले शहरों में वायु गुणवत्ता इंडेक्स 110 से 120 मापी गई। जो पहाड़ी इलाके के लिहाज से काफी ज्यादा और असामान्य है। जबकि टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत और पिथौरागढ़ में भी इंडेक्स 100 के आस पास रहा। दीपावली के बाद आम तौर पर हवा में प्रदूषण की यह मात्रा बढ़ जाती है, जिसका असर कई दिनों तक रह सकता है। पूर्वानुमान के लिहाज से देखें तो ठंड बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में जहां वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वहीं पहाड़ी शहरों में इसमें सुधार आएगा।