Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी-जोशी को ना

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी-जोशी को ना

– राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने की अपील की है
PEN POINT, DEHRADUN : 90 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शुरू किए गए आंदोलन के प्रमुख चेहरे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अगले महीने जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों नेताओं की उम्र और सेहत को देखते हुए दोनों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से मना किया गया। 16 जनवरी से शुरू हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति, फिल्म, उद्योग जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियों के साथ ही हजारों की संख्या में साधु संतों को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं, मंगलवार को पूरे दिन भर सोशल मीडिया में आडवाणी और जोशी को प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित न किए जाने की खबरें ट्रैंड पर रही।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू किए गए आंदोलन के जरिए पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने और इस आंदोलन का प्रमुख चेहरा बने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी अगले महीने 22 जनवरी में हो रहे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऐंगे। रा मंदिर ट्रस्ट ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हजारों लोगों को जहां निमंत्रण भेजा है वहीं इस आंदोलन के प्रमुख इन दोनों चेहरों से कार्यक्रम में न आने की अपील की है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से कहा कि दोनों नेता परिवार के बड़े हैं और उनकी उम्र को देखते हुए, उनसे समारोह में न आने के के लिए कहा गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है। चंपत राय ने बताया कि 22 जनवरी को होने जा रही प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगी। आडवाणी और जोशी को कार्यक्रम में हिस्सा न लेने के अनुरोध पर चंपत राय ने कहा कि आडवाणी जी का होना अनिवार्य है लेकिन हम ये भी कहेंगे उनसे कि वह न आएं। उन्हांेने कहा कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मेरी सीधी बात हुई है और मैने उन्हें कहा कि आप मत आईए जबकि डॉ. जोशी कार्यक्रम में आने की जिद कर रहे थे। चंपत राय ने कहा कि आडवाणी अभी 96 साल के हैं जबकि मुरली मनोहर जोशी 90 साल के हैं और इस दौरान मुरली मनोहर जोशी ने अपने घुटनों का ऑपरेशन कर उन्हें बदलवाया है लिहाजा दोनों वृद्धोदय नेताओं का उनकी उम्र और सेहत के लिहाज से इस कार्यक्रम में शामिल होना ठीक नहीं होगा।

यह मेहमान होंगे शामिल
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इसमें अलग अलग क्षेत्रों से जुड़ी बड़ी हस्तियों को भी राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बुलाया जा रहा है। भारत में तैनात विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ ही विदेशी मेहमानों को भी इस आयोजन में बुलावा भेजा गया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्य और 150 साधु-संत इसमें भाग लेंगे। इनके अलावा करीब 4000 संत और 2,200 अन्य मेहमानों को भी समारोह के लिए न्योता दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट ने काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे बड़े मंदिरों और धार्मिक तथा संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुखों को भी न्योता भेजा गया है। निर्वासित तिब्बती वरिष्ठ धर्म गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमई, योग गुरु रामदेव, सिनेमा जगत के सितारे जैसे रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और जाने-माने कारोबारी जैसे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध पेंटर वसुदेव कामत, इसरो के डायरेक्टर नीलेश देसाई सहित कई बड़ी हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required