Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट

रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट

PEN POINT, DEHRADUN : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंडमें अलर्ट कर दिया गया है। इसे लेकर देहरादून में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने रेंज और जनपद प्रभारियों की बैठक ली।

राज्य में सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग को पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी ने कहा अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स मैनेजमेंट पुख्ता किया जाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस को देखते हुए भी सतर्क रहने और महत्वपूर्ण स्थलों, रेलवे व बस स्टेशनों, पार्किंग, भीड़-भाड़ व धार्मिक स्थलों व राज्य से चलने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग के निर्देश दिए।

'Pen Point

इसके अलावा एडीजी अंशुमन ने मोबाइल पार्टियों व गश्त को नियुक्त कर अपने-अपने सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के बॉर्डर व चैक पोस्टों पर सघन चेकिंग के निर्देश भी दिए। पुलिस विभाग 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को निर्विवाद व शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए अपनी प्रतिवद्धता के साथ तैयारियों में जुट गया है. इसके के चलते भी एडीजी ने अपने मातहतों को निर्देश दिए।

एडीजी ने कहा होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों में विदेशी नागरिकों के ठहरने संबंधित सी-फॉर्म के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा। इलेक्ट्रॅानिक सिगरेट व इसी तरह के उपकरणों पर प्रतिबंध के लिए उत्पादन निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भण्डारण और विज्ञापन अधिनियम और कोटपा ऐक्ट के तहत कार्रवाई तेज करने को भी कहा गया है। कुल मिला कर ये साल पुलिस विभाग के लिए बेहद चुनौती वाला होने वाला है. जिसमें हर रोज पुलिस को अग्नि परीक्षा से गुजरना है. राज्य में लोकसभा से लेकर निकाय और पंचायत चुनाव इसी साल होने हैं.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required