Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

PEN POINT, THARALI: चमोली जिले में स्थित पर्यटन नगरी ग्वालदम में 22 जनवरी को श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन इस बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायक के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।

हुआ ये कि अचानक गांव की महिलाएं तथा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बैठक आयोजकों का घेराव कर दिया। साथ ही वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों से बीते 5 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी। जिसका वहां मजूद कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं दे पाए। इससे ग्रामीण बेहद नाराज हो गए और सीधे आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करते हुए विधायक पर आरोप लगाया कि हर बार यहां के लोगों को छला जा रहा है और सिर्फ कोरी घोषणाएं की गई।

'Pen Point

गौरतलब है कि पर्यटन नगरी ग्वालदम को पहले से ही बीजेपी बाहुल्य मना जाता है, बावजूद इसके यहाँ बरसों से लिंक मोटर रोड का निर्माण कार्य थराली विधायक सहित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद भी नहीं हो पाया है। जहाँ रोड की मांग की जा रही है उस क्षेत्र में करीब 3500 मतदाता हैं। यहां इन बूथों पर हर चुनाव में बीजेपी बढ़त हासिल करती रही है। लेकिन अब बुनियादी सुविधाएं ना होने से लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का धैर्य भी जवाब देने लग गया है। यहाँ लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि छोटे नौनिहाल कीचड़ भरे रास्तो से स्कूल जाते हैं। नाराज लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और जनता को झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं।

'Pen Point

ग्रामीणों ने बैठक में सर्व सहमती से यह कहा कि अगर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण लोकसभा चुनाव से पहले नहीं होता है, तो ग्राम सभा ग्वालदम के लोग आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने सरकार की अनदेखी को लेकर यह सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों ने यहीं बैठक कर सर्वसम्मति से 5 सूत्रीय मांगे सरकार के सामने रखी हैं

1 साल 2011 से विलंबित केंद्रीय विद्यालय की 1300 मीटर सड़क मार्ग में सोलिंग,डामरीकरण नालियों का कार्य ताकि विद्यालय भवन का नव निर्माण कार्य पूरा हो सके अभी बच्चे एसएसबी के द्वारा उपलब्ध किए एक बिल्डिंग में बिना फील्ड एवम बुनियादी सुविधाओं के अभाव में अध्ययन करने हेतु मजबूर है।

2 खंपाधार -चिड़ेंगा मोटर मार्ग 2013 से विलंबित सड़क पर डामरीकरण कार्य ।

3 खंपाधार चिडेंगा मोटरमार्ग के 2 किलोमीटर से प्रस्तावित सब्जी तोक हेतु 800 मीटर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य।

4 ग्वालदम कुलाओ सड़क से जलचौरा एसटी एससी बाहुल्य छेत्र के लिए 2 KM संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य।

5 केंद्रीय विद्यालय सड़क से 2 किलोमीटर पाटला, करूडपानी सड़क निर्माण कार्य।

नाराज लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और ऐलान किया कि जल्द यह प्रस्ताव एक बार फिर मुख्य्मंत्री विधायक और संबंधित अफसरों को भेजा जाएगा। ग्रामीणों की बैठक में प्रधान हीरा बोरा सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रद्युम्न शाह, महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी परिहार, दीवान रावल, यशपाल रावत, पदविंदर भाकुनी, आशा देवी, कलावती देवी, संगीता देवी, नीमा, पुष्कर राम आदि मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required