Search for:

बेखौफ खनन माफिया, वनकर्मियों पर किया पथराव

PEN POINT नैनीताल : रामनगर क्षेत्र में खनन माफिया की हनक लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया के लोगों ने जमकर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं, इन लोगों ने कब्‍जे में लिए गए दो वाहनों को भी जबरन वन विभाग की टीम से छुड़ा लिया।, मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोसी नदी के बंजारी प्रथम गेट पर अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर गई थी उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि मौके पर चार अज्ञात लोगों द्वारा वन विभाग की टीम पर जमकर पथराव किया गया। जिसमें विभाग का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा वाहन में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कोतवाल ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन में पकड़े गए दो वाहनों जबरन छुड़ा लिया और यह वाहन खनन माफिया अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required