Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • भाजपा प्रवक्ता बेच रहा राज्य की जमीन, सोशल मीडिया पर बवाल

भाजपा प्रवक्ता बेच रहा राज्य की जमीन, सोशल मीडिया पर बवाल

– दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की ओर से राज्य के संरक्षित वन क्षेत्रों में बेच रहा जमीन
PEN POINT, DEHRADUN : बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर एक बीए प्रोपर्टी वाला नाम से विज्ञापन जारी हुआ, विज्ञापन में राजाजी नेशनल पार्क, कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जमीन खरीदने बेचने के विज्ञापन जारी किए गए थे, आम से लगने वाले इन विज्ञापनों पर तब बवाल मच गया जब पता चला कि जमीनों की खरीद फरोख्त का विज्ञापन जारी करने वाला भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का प्रवक्ता और उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा है। ऐसे में भू कानून को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा को लोग ट्रोल करने लगे।

'Pen Point
2022 विधानसभा चुनाव में राज्य में जमीन के अवैध खरीद फरोख्त को मुद्दा बनाते हुए राज्य में सख्त भू कानून लागू करने की मांग की गई थी। सोशल मीडिया पर कई हफ्तों तक सख्त भू कानून की मांग ट्रैंड करती रही। भू कानून को लेकर उठती मांग को देखते हुए जुलाई 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर भू कानून का अध्ययन कर इसमें जरूरी संसोधनों का प्रस्ताव मांगा था। लेकिन, साल भर बीतने के बाद राज्य सरकार भू कानून पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। वहीं, इस बीच लगातार पर्वतीय क्षेत्रों समेत संरक्षित वन क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर भूमि खरीद फरोख्त के सवाल उठते रहे हैं। लिहाजा, शायद ही कोई सप्ताह हो जब राज्य में भू कानून ट्रैंड न करे। भाजपा की ओर से भी लगातार दावा किया जाता रहा है कि वह सख्त भू कानून बनाकर राज्य में अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त पर लगाम सकेगी। लेकिन बीते बुधवार ज्यूं ही सोशल मीडिया पर कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कुछ जमीनों के बेचने, होटल निर्माण संबंधी विज्ञापन जारी हुए और इसे भाजपा के विवादित नेता और दिल्ली प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा शेयर किया गया तो उसके बाद सोशल मीडिया पर यह ट्रैंड करने लगा। लोगों का दावा है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पहले राज्य में पहुंचकर हिंदु मुस्लिम के नाम से माहौल को बेहद सांप्रदायिक कर गया उसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं का भरोसा जीतने के बाद अब राज्य की जमीन को देश विदेश के लोगों को बेचने के काम में जुट गया है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की ओर से सप्ताह भर से कम समय में ही राज्य के अलग अलग संरक्षित वन क्षेत्रों समेत प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में कई हेक्टेयर भूमि, निर्मित होटलों के बेचने संबंधी विज्ञापन जारी किए हैं।
CPI ML नेता इंद्रेश मैखुरी कहते हैं कि एक ओर राज्य में भाजपा लैंड जिहाद के नाम पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का जी तोड़ प्रयास कर जमीनों को खाली करवाने का अभियान छेड़े हुए है दूसरे तरफ उनके नेता दिल्ली से आकर यहां की बेशकीमती जमीनों को बेचने के धंधे में जुटे हुए हैं। इंद्रेश मैखुरी कहते हैं कि भू कानून को लेकर भाजपा का चरित्र स्पष्ट रूप से खुलकर सामने आ गया है सिर्फ बग्गा ही नहीं है जो जमीनों का धंधा जमा रहा है, भाजपा के बड़े नेताओं, मंत्रियों पर जमीन कब्जाने के आरोप हर दिन सामने आ रहे हैं। वह बताते हैं कि बीते दिन देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया जा चुका है तो साथ ही हरिद्वार में भी साधु संत भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक मदन कौशिक पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा चुके हैं। वह बताते हैं कि हाल ही में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के लिए खरीदी गई जमीन में जिस तरह की घपलेबाजी सामने आई उसने भाजपा के जमीनों को लेकर चल रहे खेल को खोलकर रख दिया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required