Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • BJP ने उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर क्यों घोषित नहीं किये अभी उम्मीदवार, सबकी निगाहें टिकी CONGRESS पर

BJP ने उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों पर क्यों घोषित नहीं किये अभी उम्मीदवार, सबकी निगाहें टिकी CONGRESS पर

PEN POONT, DEHRADUN: आगामी  आम चुनाव को लेकर भाजपा ने उत्तराखंड में लोकसभा की पांच में से तीन सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है,  जबकि दो सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करने में ठिठक गयी। कारण और कयास बहुत से लगाए जा रहे हैं। क्या इसकी वजह सिर्फ इन दो सीटों में पर नए उम्मीदवार उतारे जाने हैं या किसी एक सीट के कारण दोनों सीटों के कैंडिडेट के नाम के ऐलान को रोक दिया गया है। इसके अलावा क्या पार्टी पौड़ी सीट पर किसी गैर बीजेपी नेता को लाकर बड़ा सरप्राइज दे सकती है। इन दोनों सीटों पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम के अलावा पूर्व राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी का नाम गढ़वाल सीट से सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।

आम चुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है। वहीं उत्तराखंड के नजरिए से बीजेपी की दो लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान ना होने से सबकी निगाहें कांग्रेस पर टिक गई हैं। कांग्रेस की लिस्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद जताई जा रही है। छह मार्च को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों का पैनल तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा।co

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने टिकट फॉर्मूला तय कर लिया है। पार्टी दिग्गजों पर ही दांव लगाने की तैयारी में है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सीएम समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान भाजपा को किसी तरह का वॉक ओवर नहीं देना चाहती। इसके लिए पार्टी भाजपा के चेहरों को आगे अपने बड़े चेहरों को उतारना चाहती है। कांग्रेस में अब तक प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत खुलकर दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि हरीश रावत अपने बेटे के लिए भी हरिद्वार से टिकट मांग रहे हैं। ऐसे में पार्टी की तरफ से किसको प्रत्याशी बनाया जाता है। इसका सबको इंतजार है।

शनिवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक स्थगित हो गई जो अब छह मार्च को दिल्ली में होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भगत चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शामिल होंगे। सभी मिलकर पांचों लोकसभा सीटों हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा व नैनीताल के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल तय करेंगे। पैनल के ये नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए जाएंगे। इसके बाद पार्टी आलाकमान प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक कांग्रेस सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required