बाघ का खौफ : गढ़वाल के दो तहसीलों में कर्फ्यू जैसे हालात
PEN POINT, DEHRADUN : पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक यानि कि 11 घंटे का कर्फ्यू लगा हुआ है। कर्फ्यू का कारण न तो समुदायों के बीच विवाद है न ही कोई विरोध प्रदर्शन, क्षेत्र में घूम रहे बाघ के खौफ से प्रशासन ने दर्जनों गांवों में कर्फ्यू लगा दिया है तो आंनगबाड़ी केंद्रों को ऐतिहातन बंद कर दिया गया है। पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत मेलधार के डल्ला गांव में दो दिन पहले बाघ ने हमला कर एक वृद्ध को मार डाला था। इस घटना के बाद क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की खबर के बाद जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अंधेरा घिरते ही सुबह तक का कर्फ्यू घोषित कर दिया। सुरक्षा के लिहाज से सोमवार और मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। वन विभाग ने इस खतरनाक बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया है साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। वन कर्मी बंदूकों से लैस होकर गश्त पर है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पसरी खामोशी और खौफ डर पैदा कर रहा है। प्रशासन ने इलाके के कई गांवों में स्ट्रीट लाइट भी लगावाई है जिससे बाघ के मूवमेंट दिख जाए।
उधर, गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया गया है। रविवार को बाघों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया गया, जिसमें पडियार पाणी गांव में भी एक बाघ की मूवमेंट नजर आई है। बाघ की सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन से राप्रावि डल्ला, जुई, दियोढ, गाड़ियोंपुल, मेलधार, रजबो, द्वारी पैनों, छड़ियान, नावे तल्ली, चिलाउ एवं राउप्रावि मेलधार, सिलगांव और राजकीय हाईस्कूल गाड़ियोंपुल, जीआईसी पैनों, राप्रावि कांडा राजकीय हाईस्कूल कांडा, राप्रावि कोटड़ी, राजकीय कन्या हाईस्कूल कोटड़ी को सोमवार को भी बंद रखने की मांग की गई है। इस पर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर इन स्कूलों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए।