Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • हर दिन 925 लोग हेलीकॉप्टर से पहुंचे बाबा केदार के द्वारे

हर दिन 925 लोग हेलीकॉप्टर से पहुंचे बाबा केदार के द्वारे

– 30 जून तक 61 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने हेलीकॉप्टर के जरिए की केदारनाथ धाम की यात्रा, चारधाम में रेकार्ड 32 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे
-मानसून शुरू होते ही धीमी पड़ी चारधाम यात्रा, केदार घाटी में हेली सेवाएं दे रही ज्यादातर कंपनियों ने मानसून तक के लिए बोरिया बिस्तरा समेटा
PEN POINT, DEHRADUN : अप्रेल आखिरी सप्ताह से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर इस साल भी श्रद्धालुओं ने खूब उत्साह दिखाया है। यात्रा सीजन शुरू होने से लेकर जून आखिरी तक ही केदारनाथ धाम में 11 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। यानि कपाट खुलने के बाद हर दिन औसतन 16 हजार लोग देश विदेश से बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचने जिसमें से हर दिन औसतन 925 लोग हेलीकॉप्टर के जरिए बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे। चारधामों में सर्वाधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बीते साल की तरह ही इस साल भी केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं, चारों धाम में अब तक रेकार्ड 35 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंच चुके हैं। अब जब पहाड़ में मानसून दस्तक दे चुका है तो चारधाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी कमी आने लगी है लिहाजा केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं दे रही कंपनियों ने भी मानसून काल तक हेलीयात्राएं रोक दी हैं।
अप्रेल महीने के आखिरी सप्ताह से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ हुआ था। यात्रा पूर्व पंजीकरण समेत तय संख्या में यात्रा करने समेत तमाम नए प्रयोगों के बावजूद चारधाम को लेकर देश विदेश से यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। इस साल चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक करीब 35 लाख के करीब तीर्थयात्री चारधाम समेत हेमकुंड की यात्रा करने के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। वहीं, बाबा केदार के दर्शन के लिए पैदल, घोड़े खच्चर, डंडी कंडी समेत हेलीकॉप्टर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। केदारनाथ धाम में ही जुलाई की शुरूआत तक ही करीब 11 लाख श्रद्धालु दर्शन पहुंच चुके हैं, बीते महीने लगातार बारिश के चलते कई बार केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा, वहीं रास्ते में लगातार हिमस्खलन के साथ भूस्खलन व बेमौसम बर्फवारी ने केदारनाथ यात्रा की राह में अनेकों दुश्वारियां पैदा की लेकिन यह सब मुश्किलें भी बाबा केदार के दर्शन को पहुंचने वाले यात्रियों की राह नहीं रोक सकी। केदारनाथ यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक हर दिन औसतन 16 हजार तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, हेलीकॉप्टर के जरिए ही करीब 62 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान हेली कंपनियों ने करीब 11 हजार बार बेस से केदारनाथ और वापिस बेस तक चक्कर लगाए। इस बार हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के पास है लिहाजा टिकटों की काला बाजारी पर भी काफी हद तक लगाम लगी है लिहाजा पहले ही टिकट बुक किए तीर्थ यात्री ही हेलीकॉप्टर के जरिए बाबा के दर तक पहुंच रहे हैं। वहीं, अब जब पहाड़ों में मानसून से दस्तक दे दी है तो चारधामयात्रा की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी है। जगह जगह हो रहे भूस्खलन और भारी बारिश के चलते तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए केदार घाटी में हवाई सेवाएं देने वाली हेली कंपनियों ने मानसून सीजन तक अपना बोरिया बिस्तरा समेट लिया है। अब केवल दो हेली कंपनियां ही केदारघाटी में सेवाएं दे रही है। वर्तमान में आर्यन और हिमालयन एविएशन की सेवाएं संचालित हैं। वहीं, केदार घाटी में अब तक हेली सेवाएं दे रही ट्रांस भारत, पवन हंस, ग्लोबल विक्ट्रा, ऐरो एविएशन कंपनी ने मानसून के चलते हेली सेवा का संचालन बंद कर दिया है, जबकि केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर हादसे के बाद क्रिस्टल कंपनी की सेवाएं पहले से ही बंद हैं। डीजीसीए ने क्रिस्टल एविएशन को हेली सेवा की अनुमति नहीं दी है।

अब तक 32.68 लाख तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
यात्रा शुरू होने के 65 से ज्यादा दिनों में अब तक 32.68 लाख तीर्थयात्री धामों के दर्शन कर चुके हैं। मई के पूरे माह तथा जून के प्रथम सप्ताह तक चारधाम यात्रा अपने पूरे उफान पर रही। उस समय चारधामों में प्रतिदिन 60 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस माह दूसरे सप्ताह में यह संख्या 50 हजार पर आ पहुंची। तीसरे सप्ताह की समाप्ति पर चारो धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 हजार से 30 हजार के बीच आ गई। अब धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों का औसत 20 हजार से भी कम है।
चारधाम व हेमकुंड साहिब में अब तक पहुंचे तीर्थयात्री

Sr धाम श्रद्धालु
1 यमुनोत्री 494862
2 गंगोत्री 579597
3 केदारनाथ 1090000
4 बदरीनाथ 992796
5 हेमकुंड साहिब 110911

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required