Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • Chardham Yatra : इस साल साढ़े आठ हजार अधिक तीर्थयात्री कर पाएंगे रोज चारधाम दर्शन

Chardham Yatra : इस साल साढ़े आठ हजार अधिक तीर्थयात्री कर पाएंगे रोज चारधाम दर्शन

– बीते साल हर दिन चारों धाम में सिर्फ 39 हजार यात्रियों को थी दर्शन की अनुमति
– इस साल यात्रियों की संख्या के अधिक होने के अनुमान के चलते बढ़ाया गया स्लाॅट

Pen Point, Dehradun : 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए मंगलवार से यात्रियों के पंजीकरण शुरू हो रहे है लेकिन उससे पहले ही सरकार ने इस साल चारधामों में हर दिन दर्शन करने वाले यात्रियों के स्लाॅट की संख्या 39 हजार से बढ़ाकर 47500 कर दी है। यानि हर दिन करीब साढ़े आठ हजार अतिरिक्त तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर पाएंगे।
कोरोना संकट के दो साल बाद बीते साल जब चारधाम यात्रा शुरू हुई तो चारधाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ ने पिछले सारे रेकार्ड ध्वस्त कर दिए। लिहाजा, भारी भीड़ उमड़ने से सरकार प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं भी हांफने लगी। यात्रियों को केदारनाथ, बदरीनाथ में बीस बीस घंटे लाइनों में खड़े होकर दर्शन का इंतजार करना पड़ा। तो सरकार ने भीड़ प्रबंधन के लिए चार धामों में रोज जाने वाले यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी। जिसके लिए आॅनलाइन व आॅफलाइन पंजीकरण के जरिए यात्रियों को चारधाम यात्रा का स्लाॅट आवंटित किया गया। हर दिन निर्धारित संख्या पूरी होने पर यात्रियों को अगले दिन का स्लाॅट दिया जाता। हालांकि, शुरूआती दौर में इसका विरोध तो हुआ लेकिन भीड़ प्रबंधन के इस तरीके ने चारधाम में फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करना शुरू कर दिया।
बीते साल के इस सफल प्रयोग के बाद सरकार इस साल यात्रा सीजन में भी इस व्यवस्था को बनाए रखने का फैसला कर चुकी है साथ ही एक दिन में अधिक यात्री चारधाम यात्रा कर सके इसके लिए यात्रियों के स्लाॅट में साढ़े आठ हजार की बढ़ोत्तरी की है। अब बदरीनाथ में हर दिन 18000 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच सकते हैं जबकि पिछले साल केवल 15 हजार यात्रियों को ही हर दिन दर्शन की अनुमति थी। केदारनाथ में भी हर दिन 15 हजार यात्री दर्शन कर सकते हैं पिछले साल हर दिन केवल 12 हजार यात्रियों को अनुमति थी।

गंगोत्री – 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। चैत्र नवरात्र शुरू होने के दिन कपाट खुलने की औपचारिक घोषणा होगी तो गंगोत्री धाम के लिए आॅनलाइन पंजीकरण भी चैत्र नवरात्र के दौरान ही शुरू हो सकंेगे। बीते साल गंगोत्री में 7 हजार यात्रियों को दर्शन की अनुमति थी लेकिन इस साल 9 हजार यात्री हर रोज दर्शन कर पाएंगे।

यमुनोत्री: 22 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के भी कपाट खुलेंगे लेकिन औपचारिक घोषणा नवरात्र में होगी तो इसके लिए भी नवरात्र से ही पंजीकरण शुरू हो सकेगा। यमुनोत्री में बीते वर्ष 4 हजार यात्रियों को ही दर्शन की अनुमति थी इस वर्ष साढ़े पांच हजार यात्री हर दिन दर्शन कर सकेंगे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required