Search for:

ChatGPT आपके बदले करेगा ये काम !

PEN POINT, DEHRADUN : इन दिनों पूरी इंटरनेट की दुनिया में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो एक ऐसी नई तकनीक जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस पर पॉजिटिव और निगेटिव, दोनों तरह की चर्चा हो रही है। ऐसा हमेशा से होता आया है, जो स्वाभाविक भी है और होनी भी चाहिए। जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सॉफ्टवेयर की जो मानव दुनिया में क्रन्तिकारी बदलाव लाने जा रहा है। इसकी सीमाएं आने वाले समय में क्या होगी और कहाँ तक फैलेंगी इसका अंदाजा लगना भी बेहद मुश्किल है। वो तकनीक जिसका नाम यूं तो सब जानते हैं A.I यानि आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस जिसका एक नया अवतार ChatGPT के रूप में सामने आया है। फिलहाल तकनीक की दुनिया में इनदिनों इस पर ही सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।

ये टूल इसलिए आज कल बेहद पॉपुलर हो रहा है, क्योंकि ये इंसानों की तरह सवालों के जवाब देता है। साथ ही कविताएं और निबंध तक ये लिखने में ये सक्षम है। हालांकि, अब इसे WhatsApp में भी इंटीग्रेट किया जा सकता है और ये इनकमिंग वॉट्सऐप मैसेज को रिस्पॉन्ड भी कर सकता है।

 'Pen Point

Daniel Gross नाम के एक डेवलपर ने एक Python स्क्रिप्ट शेयर किया है, जिससे वॉट्सऐप में ChatGPT को इंटीग्रेट किया जा सकता है. इसके लिए लैंग्वेज लाइब्रेरी की जरूरत होगी जो (https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt) पर उपलब्ध है।

WhatsApp में ChatGPT को ऐसे इंटीग्रेट करें: लैंग्वेज लाइब्रेरी पेज ओपन करने के बाद आपको Download Zip पर टैप करना होगा. इसके बाद डाउनलोड हुए Whatsapp-gpt-main फाइल को ओपन करें और टर्मिनल में server.py फाइल को एग्जीक्यूट करें. फिर ‘ls’ टाइप करें और एंटर करें।

अब python server.py एंटर करें। फिर आपका नाम/फोन नंबर OpenAI चैट पेज पर कंफीगर हो जाएगा। इसके बाद Verify I am a human बॉक्स पर टैप करें। अंत में OpenAI के ChatGPT को सर्च करने के लिए अपने वॉट्सऐप अकाउंट पर जाएं।

ये है दूसरा तरीका: WhatsApp के साथ ChatGPT को इंटीग्रेट करने का दूसरा तरीका ये है कि इसके लिए एक WhatsApp bot क्रिएट करना होगा और इसे ChatGPT से लिंक करना होगा।
इसके लिए पहले वॉट्सऐप बिजनेस प्रोग्रामिंग इंटरफेस के लिए रजिस्टर करना होगा और चैट के लिए एक फ्लो क्रिएट करना होगा। इसके बाद एक चैट डेवलपर यूज करें > अपने चैटबॉट को फॉलो करें और अपने फोन में API चैटबॉट को रखें। अब एक OpenAI API लें और इसे क्रिएट किए गए WhatsApp bot के साथ कनेक्ट करें।

सावधान भी रहें : ध्यान रहे कि दूसरे वाले मेथड के लिए बेहद सावधानी चाहिए. जब आप अपने WhatsApp bot को ChatGPT के साथ इंटीग्रेट करेंगे, तो संभावना है कि वॉट्सऐप आपको ब्लॉक भी कर सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required